दो दिवसीय खाद्य प्रसंस्करण प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

दो दिवसीय खाद्य प्रसंस्करण प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
बदायूँ : 11 सितम्बर। कृष्ण हरि शर्मा जिला संवाददाता बीवीगंज बदायूं। मा0 मुख्यमंत्री खाद्य प्रसंस्करण ग्राम स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत दो दिवसीय खाद्य प्रसंस्करण प्रशिक्षण का आयोजन 10 एवं 11 सितम्बर को न्याय पंचायत-अब्दुल्लागंज, विकास खण्ड-उझानी बदायूँ में किया गया। प्रभारी राजकीय फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र बदायूँ नवीन चन्द्र आर्य ने बताया कि दो दिवसीय मुख्यमंत्री खाद्य प्रसंस्करण प्रशिक्षण का समापन गुरुवार को ब्लाक प्रमुख शिशुपाल के द्वारा प्रमाण पत्र वितरित करके किया गया।
इस अवसर पर विषय विशेषज्ञो द्वारा मुख्यमंत्री खाद्य प्रशिक्षण इकाई लगाने पर जोर दिया व लघु उद्योग जैसे पापड़, अचार, कचरी, मसाला, आटा चक्की, पास्ता, दलिया आदि उद्योग लगाने हेतु प्रेरित किया। प्रभारी द्वारा बताया गया कि मा0 मुख्यमंत्री जी की दो दिवसीय मुख्यमंत्री खाद्य प्रसंस्करण योजना बहुत ही उत्कृष्ट योजना है। इसमे कोई भी खाद्य प्रशिक्षण इकाई घरेलू स्तर से लगाकर अपना स्वयं का रोजगार कर सकते है।
युवा साथी पोर्टल पर दिये गये विकल्पों के अनुसार होगा खिलाडियों का पंजीकरण
बदायूँ : 11 सितम्बर। कृष्णाहरी शर्मा जिला संवाददाता बीबी न्यूज़ बदायूं ।जिला युवा कल्याण एवं प्रा0 वि0 द0 अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि खेल विभाग एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न आयु वर्ग में (सब जुनियर, जूनियर, एवं सीनियर) में जनपद स्तर पर मा० सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन तथा मा० विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले विकास खण्डों में से यथा सम्भव सबसे बड़े विकास खण्ड को प्रतियोगिता के आयोजन हेतु चयनित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि मा० विधायक खेल स्पर्धा 08 विधाओं यथा एथलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती, वालीबाल, फुटबाल, भारोत्तलन, जूडो एवं बैडमिन्टन में विधानसभा क्षेत्र में खिलाड़ियों की उपलब्धता के अनुसार सब जुनियर, जूनियर, एवं सीनियर आयु वर्ग में महिला/बालिका एवं पुरुष/बालक श्रेणी में आयोजित कराया जायेगा। विधान सभा वार खिलाडियों का पंजीकरण युवा साथी पोर्टल https://www.yuvasathi.in पर दिये गये विकल्पों के अनुसार कराया जायेगा। मा० विधायक खेल स्पर्धा में प्रतिभाग करने हेतु खिलाड़ी अपना पंजीकरण ऑनलाइन युवा साथी पोर्टल https://www.yuvasathi.in पर “मा० विधायक खेल स्पर्धा पंजीयन टैब पर अपना विवरण अंकित करते हुए जन्मतिथि से सम्बन्धित प्रमाण एवं आधार अपलोड करते हुये पंजीकरण कर सकते है।