गुरुकुल में लगा दो दिवसीय ‘हेल्थ चैकअप कैम्प

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

कुरुक्षेत्र, 28 मार्च : जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुकुल कुरुक्षेत्र में मेगा हेल्थ चैकअप कैम्प लगाया गया जिसमें गुरुकुल के टीचिंग, नाॅन टीचिंग स्टाफ की विभिन्न जांच की गई बल्कि जरूरतमंदों को दवाइयां भी वितरित की गई। कैम्प के समापन पर आज सीएमओ डाॅ. सुखबीर सिंह तथा डिप्टी सीएमओ डाॅ. जगमहेन्द्र मलिक विशेष रूप से गुरुकुल पहुंचे जहां प्रधान राजकुमार गर्ग ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर निदेशक ब्रिगेडियर डाॅ. प्रवीण कुमार, प्राचार्य सूबे प्रताप, व्यवस्थापक रामनिवास आर्य, मुख्य संरक्षक संजीव आर्य, वैद्य सुखबीर आर्य, कुलदीप मलिक, नवदीप मान सहित सभी अध्यापक मौजूद रहे।
प्रधान राजकुमार गर्ग ने बताया कि गुरुकुल में लगभग 200 परिवार आवासीय रूप से रहते हैं, जिन्हें इस मेगा हेल्थ चैकअप कैम्प से बहुत लाभ मिला। कैम्प में गुरुकुल स्टाफ सहित उनके परिवार के सदस्यों की भी विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांच की गई और दवाइयां भी बांटी गईं। कैम्प में एलएनजेपी सिविल अस्पताल, कुरुक्षेत्र से डा. सुरेश, डाॅ. निखिल, डाॅ. कृष्णा सहित स्टाफ नर्स दिव्या, नीरू, ऊषा और जया ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। लैब टैक्निशियन जसविन्द्र व बाबूराम ने सैम्पल लिये। कैम्प में बी.पी., शुगर, ईसीजी व अन्य जांच की गई। अन्त में गुरुकुल प्रबंधन द्वारा हाॅस्पीटल से पधारे सभी अधिकारी, डाॅक्टर्स व स्टाफ को गुरुकुल के प्राकृतिक उत्पाद भेंट किये गये।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने को कहा, दिये आवश्यक दिशा निर्देश

Fri Mar 29 , 2024
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने को कहा, दिये आवश्यक दिशा निर्देश दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : सिरौली, जिलाधिकारी बरेली रविंद्र कुमार गुरुवार को थाना सिरौली क्षेत्र के गांव गुरगांव पहुंचे । इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली घुले सुशील चंद्रभान भी साथ में […]

You May Like

Breaking News

advertisement