उदितेंदु निश्चल एवं ऋषि कुमार च्यवन द्वारा हिंदी अकादमी दिल्ली के उप सचिव ऋषि कुमार शर्मा से भेंट

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : वरिष्ठ कवि एवं समाजसेवी ऋषि कुमार शर्मा च्यवन एवं मार्ल्याथ फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष फरीदाबाद के कवि एवं समाजसेवी इंजी.उदितेंदु निश्चल द्वारा दिल्ली सरकार के कला, संस्कृति एवं भाषा विभाग द्वारा संचालित हिंदी अकादमी के उप सचिव ऋषि कुमार शर्मा से अकादमी कार्यालय में भेंट की गई।
इस अवसर पर हिंदी अकादमी दिल्ली के मार्ग दर्शन में दिल्ली प्रदेश में माल्यार्थ फाउंडेशन के सहयोग से युवाओं की ऊर्जा, उत्साह और रचनात्मकता द्वारा हिंदी भाषा, साहित्य और संस्कृति के प्रचार प्रसार हेतु क्या-क्या योजनाएं कार्यान्वित की जा सकती हैं तथा उसमें किस प्रकार से हिंदी अकादमी दिल्ली का सहयोग और मार्गदर्शन प्राप्त किया जा सकता है इस विषय में एक सार्थक वार्तालाप उपसचिव महोदय ऋषि कुमार शर्मा से हुआ।
इस अवसर पर मल्यार्थ फाउंडेशन की स्थापना के उद्देश्यों और उसके द्वारा किए जा रहे क्रियाकलापों से संबंधित विवरणिका भी उप सचिव महोदय को भेंट की गयी।