संविधान गौरव अभियान पखवाड़ा के तहत सांसद ने किया अनुसूचित बस्ती में संपर्क
संविधान गौरव अभियान पखवाड़ा के तहत सांसद ने किया अनुसूचित बस्ती में संपर्क
सरताज खान (संवाददाता)
बरेली : थाना फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के मोहल्ला नौगवां में सामुदायिक केंद्र स्थित संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर सांसद क्षेत्रपाल सिंह गंगवार ने माल्यार्पण करके अनुसूचित बस्ती में संपर्क कार्यक्रम में हिस्सा लिया। आज गुरुवार को अपराह्न 3:30 बजे क्षेत्रीय सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार कस्बे के मोहल्ला नौगवां स्थित सामुदायिक केंद्र पर पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा कार्यकर्ता एवं दलित समाज के लोगों के साथ मिलकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को माल्यार्पण करके अनुसूचित बस्ती में संपर्क कार्यक्रम में हिस्सा लिया। संपर्क से पहले उन्होंने सामुदायिक केंद्र पर उपस्थित लोगों को संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाश शर्मा एवं संचालन सुनील कुमार शर्मा ने किया। इस अवसर पर सांसद छत्रपाल सिंह ने कहा कि हमें जातियों में नहीं बंटना है। हम सबको इकट्ठे रहकर राष्ट्रीय हित में कार्य करते हुए विकसित भारत बनाने में अपना योगदान देना है। उन्होंने आगे कहा कि बाबा साहब द्वारा बनाए गए संविधान का सच्चे हृदय से पालन करने वाली पार्टी सिर्फ भाजपा ही है। वरिष्ठ भाजपा नेता चक्रवीर सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य अंतोदय से सर्वोदय तक है। नव नियुक्त भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाश शर्मा ने कहा कि हमें माननीय मुख्यमंत्री योगी जी के बंटोगे तो कटोगे और एक रहोगे तो नेक रहोगे वाक्य को आत्मसात करना चाहिए। हमें जाति के नाम पर लड़ाने वाले, बहुजन समाज की सबसे बड़ी नेत्री की हत्या के असफल प्रयास का कुचक्र रचने वाले एवं बाबा साहब के संविधान को न मानने वाले कौन हैं, यह समस्त जनता भली भांति समझ चुकी है। पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी की हत्या के प्रयास को असफल करने वाले ब्रह्मदत्त द्विवेदी भारतीय जनता पार्टी के ही सिपाही थे। पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी से सनातन संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए सदैव एकजुट रहने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान संचालक सुनील शर्मा, ओवेंद्र सिंह चौहान, गौरव मिश्रा ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर प्रमुख समाज सेवी वरिष्ठ व्यापारी सचिन चौहान, सभासद अबोध सिंह, सूरज राठौर, डॉ नरोत्तम मौर्य, सभासद प्रदीप गुप्ता, ओमप्रकाश मुंशी जी, पूर्व सभासद, पंचम लाल, डॉ महेंद्र मौर्य, ठाकुर अनूप सिंह, सुशीला देवी, डॉ फूलचंद, रामप्रताप, सतीश माहेश्वरी, कृपाल सिंह, मोनू सिंह, राम गुप्ता, डॉक्टर एमपी सिंह, प्रिंस चौहान, दीपक तोमर उर्फ दीपू, दुर्ग पाल सिंह, प्रधान नन्नूकी प्रसाद व ओमप्रकाश मौर्य, हरीपाल फौजी, आदि लोग उपस्थित रहे।