मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की दिशा में ग्रामीणों की अनोखी पहललोगों की प्यास बुझाते प्याऊ मटके दे रहे मतदान का संदेश

धमतरी 29 मार्च 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत जिले में लोकसभा क्षेत्र महासमुंद के विधानसभा कुरूद, धमतरी और लोकसभा क्षेत्र कांकेर के विधानसभा सिहावा के लिए आगामी 26 अप्रैल को मतदान होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश तथा सीईओ जिला पंचायत और स्वीप जिला नोडल अधिकारी सुश्री रोमा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में जिले में स्वीप संबंधी अनेक गतिविधियां चलाई जा रहीं हैं। बीते दिनों जहां दिव्यांगजनों को मतदान हेतु प्रेरित करने सुमित बाजार में शासकीय श्रवण बाधितार्थ बालिका विद्यालय के बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए, वहीं नेहरू युवा केन्द्र के प्रतिनिधियां ने शहर के बीचों-बीच नुक्कड़ नाटक और प्रहसन प्रस्तुत कर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा स्वीप होली, स्वीप रैली, स्वीप रंगोली सहित विभिन्न स्वीप गतिविधियां जिले में लगातार आयोजित की जा रहीं हैं।
इन्हीं आयोजनों के बीच धमतरी शहर से लगे ग्राम मुजगहन में ग्रामीणों द्वारा राहगीरों को गर्मी से राहत दिलाने और उनकी प्यास बुझाने प्याऊ संचालित किया जा रहा है। इसमें अनोखी पहल करते हुए मटकों में मतदाता जागरूकता संबंधी स्लोगन और नारे लगाए गए। इनमें ’आओ सब मिलकर गाएं, हम देने वोट जरूर जायें’, ’आन, बान अउ सान से, सरकार बने मतदान से’, ’सरकार बनाना आता है, क्योंकि हम मतदाता है’, ’बीएलओ से बात करेंगे, मतदाता हम अवश्य बनेंगे’, ’अंतर्मन से देना वोट, बदले में नहीं लेना नोट’, संबंधी नारों को यहां पानी पीने पहुंच रहे बड़ी संख्या में मजदूर, ग्रामीण, विद्यार्थी पढ़कर औरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प ले रहे हैं।
इसके साथ ही उन्होंने मतदान की शपथ लेते हुए कहा कि हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

Read Article

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रशिक्षण में मतदान दल द्वारा ली गई शपथ

Fri Mar 29 , 2024
धमतरी 29 मार्च 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश पर आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी-1, मतदान अधिकारी-2 और मतदान अधिकारी-3 को स्थानीय सेंट मेरी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर्स द्वारा उन्हें मतदान […]

You May Like

Breaking News

advertisement