एकता और अनुशासन है एनसीसी की पहचान : ब्रिगेडियर संदीप वर्मा

एकता और अनुशासन है एनसीसी की पहचान : ब्रिगेडियर संदीप वर्मा

बरेली कालेज मैदान पर मनाया गया 75वां एनसीसी डे

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : 21वीं वाहिनी एनसीसी, बरेली एवं 8वीं (बालिका) वाहिनी, बरेली के संयुक्त तत्वाधान में 75वें एनसीसी डे के उपलक्ष्य में रविवार को बरेली कालेज मैदान पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। एनसीसी कैडेटों ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया। मुख्य अतिथि एनसीसी ग्रुप कमाण्डर ब्रिगेडियर संदीप वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि प्राचार्य बरेली कालेज प्रो० ओ० पी० राय रहे। कार्यक्रम के समापन पर प्रतिभागी कैडेटों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।समारोह में मुख्य अतिथि एनसीसी ग्रुप कमाण्डर ब्रिगेडियर संदीप वर्मा ने कैडेटों को सम्बोधित करते हुए कहा कि एकता और अनुशासन ही एनसीसी की पहचान है। अनुशासन से जीवन में किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। एनसीसी विश्व का सबसे बड़ा वर्दीधारी संगठन है। कैडेटों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होने कहा कि आप ही देश का भविष्य हैं।
विशिष्ट अतिथि प्रो० ओ० पी० राय ने सभी को एनसीसी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि एनसीसी के माध्यम से कैरियर की अपार संभावनाएँ हैं। एनसीसी के द्वारा आपको सेना की जीवनशैली से रूबरू होने का अवसर मिलता है। उन्होने 26/11 को मुम्बई में हुए आतंकी हमले को याद करते हुए शहीदों को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये।
सहायक एनसीसी अधिकारी प्रो० वंदना शर्मा ने समारोह में उपस्थित एनसीसी कैडेटों को एनसीसी के इतिहास के बारे में विस्तार से बताया। उन्होने बताया कि एनसीसी दिवस प्रतिवर्ष नवम्बर माह के चौथे रविवार को धूमधाम से मनाया जाता है।
प्रो.बीनम सक्सेना ने बताया कि भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी,
पूर्व प्रधानमंत्री स्व० इन्द्रा गांधी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व० सुषमा स्वराज, वरिष्ठ नौकरशाह किरन बेदी, अन्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कार्डियोलॉजिस्ट डा० नरेश त्रेहान तथा अनेकानेक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी एनसीसी कैडेट रह चुके हैं।
डॉ अंचल अहेरी ने बताया कि बरेली के मेयर डा0 उमेश गौतम तथा बरेली के जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार भी एनसीसी कैडेट रह चुके हैं।
इस दौरान 21वीं वाहिनी एनसीसी के कमाण्डिग आफीसर कर्नल अमन नेगी, 8वीं बालिका वाहिनी के कमाण्डिग आफीसर कर्नल राजेश शाह, प्रशासनिक अधिकारी मेजर इंदु मिश्रा, कैप्टन बीनम सक्सेना, ले० मनुप्रताप सिंह, ले० रीतेश चौरसिया, ले० रचना सिंह, ले० ममता शर्मा, कुन्ती मेहता, विनीता कुमारी, सूबेदार मेजर बीरेन्द्र सिंह, सूबेदार मेजर गोखरन, सूबेदार सुनील क्षेत्री, सूबेदार कुंवर सिंह, नायब सूबेदार नरेश कुमार, नायब सूबेदार शान्तनु पाल, टीकाराम शर्मा, आशीष कुमार, हवलदार दीपक खत्री, हवलदार प्रदीप्ता, हवलदार अजय पाल, हवलदार सुधीर जादों एवं मो० साजिद आदि रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

के0सी0एम0टी0 में मनाया गया भारतीय संविधान दिवस

Mon Nov 27 , 2023
के0सी0एम0टी0 में मनाया गया भारतीय संविधान दिवस दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : खंडेलवाल कॉलेज बरेली में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वमसेवको व स्वयंसेविकाओं, एन0सी0सी0 कैडेट्स, समस्त विद्यार्थियों एवं प्रवक्ताओं ने राष्ट्रीय सविधान दिवस के अवसर पर शपथ ली कि हम भारत एवं संविधान के प्रति श्रद्धावान एवं सच्ची निष्ठा रखेंगे, […]

You May Like

Breaking News

advertisement