हरियाणा सरकार द्वारा निगम रेट के वेतन बढ़ोतरी को तुरंत लागू करें विश्वविद्यालय : तंवर

कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 19 सितम्बर : आज कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कौशल रोजगार हरियाणा संघ के प्रधान गुरदीप तंवर के नेतृत्व में कौशल निगम द्वारा रेट बढ़ोतरी के पत्र अनुसार अपना वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुल सचिव को एक ज्ञापन सोपा इस अवसर पर उनके साथ संघ महासचिव दिनेश कुमार, राजीव,रिंकू, पंकज शर्मा आदि कर्मचारी मौजूद थे।
अपनी मांगों को लेकर संघ प्रधान गुरदीप तंवर ने बताया की हाल ही में हरियाणा सरकार व हरियाणा रोजगार कौशल निगम के 12 सितंबर को जारी पत्र अनुसार निगम रेट को संशोधित किया गया है जिसके अनुसार 5 साल, 10 साल, वह उससे अधिक समय से नौकरी कर रहे कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया कि उनकी मांग को शीघ्र से शीघ्र लागू किया जाए ताकि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत लगे कर्मचारियों को राहत मिल सके विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ. वीरेंद्र पाल खटकड़ ने उनकी बातों को ध्यान से सुना तथा शीघ्र ही कार्रवाई करके इसको लागू करवाने का आश्वाशन भी दिया।