कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा करेंगे 8 अप्रैल को क्लब ओरिएंटेशन कोर्स का उद्घाटन

कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा करेंगे 8 अप्रैल को क्लब ओरिएंटेशन कोर्स का उद्घाटन।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
संवाददाता – गीतिका बंसल, छाया – युवराज सिंह दूरभाष – 94161 91877

केयू सीनेट हॉल में आयोजित एक दिवसीय नाटक कार्यशाला में छात्रों ने सीखे नाटक के सूक्ष्म पहलू।

कुरुक्षेत्र, 06 अप्रैल : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग द्वारा संचालित क्लबों का सामूहिक ओरिएंटेशन कोर्स कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में 8 अप्रैल को होगा। इसका उद्घाटन कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा करेंगे। इस ओरिएंटेशन कोर्स में यूटीडी, इंस्टीट्यूट ऑफ इन्टीग्रेटिड एंड ऑनर्स स्टड़ीज, आईटीटीआर एवं यूआईईटी के कुल 24 क्लबों के प्रभारी एवं इनके सचिव भाग लेंगे। इस आशय की जानकारी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के निदेशक डॉ. महासिंह पूनिया ने शनिवार को केयू सीनेट हॉल में एक दिवसीय नाटक कार्यशाला के छात्रों को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि क्लबों के माध्यम से विश्वविद्यालय के छात्रों को अधिक से अधिक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा तथा नाटक के माध्यम से बच्चों में जहां एक ओर अभिनय की बारिकियों को सीखने का अवसर प्राप्त होगा, वहीं पर दूसरी ओर उनकी प्रतिभा को मंच मिलेगा।
डॉ. महासिंह पूनिया ने बताया कि आने वाले दिनों में विश्वविद्यालय में लिट्रेरी क्लब, फाईन आर्ट क्लब, फोटोग्राफी क्लब, थियेटर क्लब, इको एंड नेचर क्लब, म्यूजिक क्लब आदि के माध्यम से विश्वविद्यालय के छात्रों की प्रतिभा को नई उड़ान मिलेगी। उन्होंने थियेटर क्लब एवं नाटक कार्यशाला के छात्रों को नाटक से संबंधित भावी योजनाओं पर प्रकाश ड़ालते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के छात्र स्वयं के नुक्कड एवं नाटक तैयार कर अपनी प्रतिभा का परिचय देंगे।
इस मौके पर उन्होंने नाटककार बृज शर्मा, डॉ. आबिद अली, डॉ. संत तथा डॉ. विजयश्री से थियेटर क्लब की भावी योजनाओं के विषय में विस्तार से चर्चा की और उनका स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि यह कार्यशाला कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय फिल्म सोसायटी एवं थियेटर क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई थी। इस कार्यशाला में थियेटर क्लब, जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान तथा विधि विभाग के 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर नाटक से जुड़ी जानकारी एवं ज्ञान अर्जित किया।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

केयू प्रो. सीआर जिलोवा ने अमेरिकन यूनिवर्सिटी की अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में पढ़ा शोध पत्र

Sat Apr 6 , 2024
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।संवाददाता – गीतिका बंसल, छाया – युवराज सिंह दूरभाष – 94161 91877 कुरुक्षेत्र, 06 अप्रैल : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के विधि विभाग के प्रोफेसर सीआर जिलोवा ने अमेरिकन यूनिवर्सिटी वाशिंगटन डीसी में ‘सामाजिक परिवर्तन कें एक साधन के रूप में कानून, भारत के विशेष संदर्भ […]

You May Like

Breaking News

advertisement