उर्स-ए-रज़वी:आला हजरत के नाम पर लगाये पेड़ पौधे

सभी से अपील 107 वे उर्स ए रज़वी के मौके पर अकीदतमंदी के साथ 107 पेड़ पौधे उर्स शुरू होने तक लगाये
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : आमद ए उर्स ए रज़वी के मौके पर बरेली हज सेवा समिति ने पौधरोपण की मुहिम शुरू की है,सभी से अपील है कि 107वें उर्स ए रज़वी के मौके पर इस बार के उर्स में 107 पेड़ पौधे लगाये।हम सबका कर्तव्य है कि धरती की हिफाजत के लिये ज़्यादा से ज़्यादा पेड़ पौधे लगाएं।
बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी ख़ाँ वारसी ने कहा कि पौधरोपण केवल एक कार्य नहीं, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ और संतुलित पर्यावरण सुनिश्चित करने का दायित्व है। यह एक ऐसा निवेश है,जो न केवल पर्यावरण को लाभ पहुंचाता है, बल्कि सामाजिक और आर्थिक विकास में भी योगदान देता है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्तर पर पौधरोपण में योगदान देना चाहिए, क्योंकि एक छोटा सा पौधा बड़ा बदलाव ला सकता है। आइए, हम सब मिलकर “हरित भविष्य” की दिशा में कदम बढ़ाएं और धरती को हरा-भरा बनाएं।आला हजरत ने अपनी इल्म की कलम से पूरी दुनिया को फैज़ पहुँचाया है।आला हजरत की याद में पौधरोपण करे।इसी कड़ी में सिविल लाइन स्थित नोमहला परिसर में पौधरोपण किया गया।इस मौके पर मौलाना हसन रज़ा,हाजी साकिब रज़ा ख़ाँ,मोहम्मद कसिम रज़वी,नईम खान,हाजी यासीन कुरैशी,नजमुल एसआई खान आदि शामिल रहे।