उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित, लड़कियों ने लडको को पछाड़ा,

सागर मलिक

देहरादून: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड की ओर से प्रदेश के 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने बोर्ड सभागार में एग्जाम रिजल्ट जारी किया। टिहरी गढ़वाल निवासी सुशांत चंद्रवंशी ने 10वीं बोर्ड में टॉप किया है। सुशांत चंद्रवंशी ने 99% अंक प्राप्त कर प्रदेशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सुशांत चंद्रवंशी बीएचएचवीएम कंदीसौड़ छम टिहरी के छात्र हैं। वहीं, 12वीं बोर्ड में छात्रा तनु चौहान ने 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में नंबर वन स्थान प्राप्त किया है। तनु चौहान आरएलएस चौहान एसवीएमआईसी जसपुर, उधम सिंह नगर की छात्रा हैं। बोर्ड रिजल्ट जारी होने के अवसर पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी मौजूद रहे।

हाईस्कूल रिजल्ट में ऋषिकेश के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास के छात्र आयुष सिंहऔर रुद्रपुर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के रोहित पांडेय संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर रहे। दोनों को 98.80 प्रतिशत अंक मिले। तीसरे नंबर पर टिहरी के बीएचएचवीएम कंदीसौड़ छम स्कूल की छात्रा शिल्पी और तुलाराम सरस्वती विद्या मंदिर काशीपुर, उधम सिंह नगर के छात्र शौर्य ने 98.60 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

वहीं, इंटरमीडिएट रिजल्ट में दूसरे नंबर पर जीजीआईसी चिनियालीसौड़, उत्तरकाशी की छात्रा हिमानी रहीं. हिमानी ने 97 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। जबकि 96.60 फीसदी अंकों के साथ तीसरे नंबर पर एसवीएम इंटर कॉलेज सितारगंज, उधम सिंह नगर के छात्र राज मिश्रा रहे।

इस साल उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 16 मार्च से 6 अप्रैल तक चली थीं। वहीं, पास परसेंट की बात करें तो हाईस्कूल का कुल पास प्रतिशत 85.17 रहा। छात्राओं ने फिर बाजी मारते हुए 88.94 प्रतिशत सफलता दर्ज की है। छात्रों का पास प्रतिशत 81.48 रहा। कुल एक लाख 8 हजार, 890 स्टूडेंट्स 10वीं में पास हुए हैं।

हाई स्कूल में 132,115 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जबकि 12वीं में 127,324 परीक्षार्थीयों ने एग्जाम दिया था। कुल मिलाकर 10वीं और 12वीं में 1253 परीक्षा केंद्रों में कुल 2 लाख 57 हजार छात्रों ने परीक्षा दी थी। मूल्यांकन कार्य 15 से 29 अप्रैल के बीच किया गया था। सभी छात्र उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट uaresult.nic.in पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके आलावा ubse.uk.gov.in पर भी परीक्षाफल चेक कर सकते हैं।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: बद्रीनाथ हाईवे पर दरकी चट्टान, चपेट मे आए दो वाहन,

Thu May 25 , 2023
सागर मलिक रुद्रप्रयागः पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश का असर साफ देखा जा रहा है। लगातार हो रही बारिश के कारण केदारनाथ और बदरीनाथ हाईवे पर जगह-जगह पहाड़ियां दकरनी शुरू हो गई हैं। गुरुवार सुबह रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय के निकट बदरीनाथ हाईवे पर चट्टान दरक गई और चट्टान दरकने से […]

You May Like

Breaking News

advertisement