उतराखंड: बच्चे बनेंगे ट्रैफिक नियमों के एक्सपर्ट, उठाया गया ये खास कदम,

देहरादून:  उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू की अध्यक्षता में मंगलवार को राज्य सड़क सुरक्षा कोष प्रबंध समिति की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक के दौरान परिवहन विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग और लोक निर्माण विभाग के वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए विभिन्न प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। वहीं, बैठक में दौरान मुख्य सचिव ने अधिकारियों को प्रदेश भर में चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क बनाए जाने के निर्देश दिए।

कहां से होगी शुरुआत

मुख्य सचिव ने देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार और उधमसिंह नगर जैसे अधिक ट्रैफिक दबाव वाले क्षेत्रों से इसकी शुरुआत किए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चे बहुत जल्दी सीखते हैं और उसे जिन्दगी भर याद रखते हैं। इससे बच्चों में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और आने वाले समय में देश और प्रदेश को ट्रैफिक नियमों के प्रति जिम्मेदार नागरिक मिलेंगे।

समितियां बनाने को कहा

वहीं, मुख्य सचिव ने कहा, दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रोड इंजीनियरिंग वर्क्‍स के लिए प्रत्येक जिले में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समितियां बनाई जाएं। इन समितियों में स्टेक होल्डर विभागों को भी शामिल कर संवेदनशील क्रॉसिंग अथवा पॉइंट्स का ट्रीटमेंट प्लान तैयार कर सुधारीकरण किया जाएगा।

वीडियो बनाकर दिखाया जाएगा

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को 10 से 15 मिनट की विडियोज बनाकर स्कूलों में बच्चों को दिखाए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे बच्चों में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को प्रदेश की सड़कों में शीघ्र से शीघ्र ब्लैक स्पॉट को ठीक किए जाने और क्रैश बैरियर लगाए जाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों में साइनेज आदि की उचित व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: हेलंग की घटना पर महिला कांगेस का प्रदर्शन, घास की गठरियां लेकर पहुची DM ऑफिस,

Wed Jul 20 , 2022
देहरादून : चमोली जिले के हेलंग में घस्यारी महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और कार्रवाई के विरोध में महिला कांग्रेस ने दून में प्रदर्शन किया। महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता पहाड़ी घस्यारियों की वेशभूषा में कलक्ट्रेट पहुंची। पीठ और सिर पर घास की गठरियां लेकर विरोध जताया। महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति […]

You May Like

advertisement