उत्तराखंड: दलित की भूमि कब्जाने के मामले में पुलिस ने जांच शुरू की,

बिंदुखत्ता में दलित की भूमि कब्जाने के मामले पर पुलिस ने शुरू की जांच

लालकुआं
रिपोर्ट:- जफर अंसारी

एंकर:- लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बिन्दुखत्ता के कररोड में एक दलित व्यक्ति की भूमि कब्जाने के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाया है। दरअसल पूरा मामला तब सामने आया जब सोशल मीडिया पर एक अनुसूचित समाज के व्यक्ति की भूमि कब्जाने संबंधि वीडियो पोस्ट कर दी गई।

पूरे मामले में जिस व्यक्ति पर आरोप लगाया गया है वह समाजसेवी किरन डालाकोटी हैं। उन्होंने स्वयं सामने आकर मामले की पूरी जानकारी दी है। उन्होंने कोतवाली पहुंचकर शिकायती पत्र दिया और कहा कि उनके ऊपर जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह पूरी तरह से निराधार हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिस जमीन पर विवाद किया जा रहा है वह उनकी खुद की भूमि है जिसे उन्होंने वर्ष 2012 में सुरेंद्र सिंह खत्री से खरीदी थी जिसके स्टांप पेपर और सभी दस्तावेज उनके पास उपलब्ध है। इससे पूर्व में भूमि किसके पास रही इससे संबंधित दस्तावेज भी उनके पास मौजूद है उन्होंने सभी दस्तावेज कोतवाली में देते हुए कहा कि उनके खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है,

जबकि उनकी ऐसी कोई मंशा नहीं है कि किसी पर अत्याचार किया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व में आपदा पीड़ितों के लिए उन्होंने खुद की जमीन दान कर दी थी ऐसे में किसी और की भूमि पर कब्जा करने मे आरोप लगाना न्यायसंगत नहीं है। इधर विक्रेता सुरेंद्र सिंह खत्री से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वर्ष 2012 में यह जमीन किरन डालाकोटी को बेच दी थी जिसके सभी दस्तावेज उनके पास भी मौजूद हैं। इधर विवादित जमीन पर खेती करने वाले हरीश भट्ट ने भी कहा कि किरन डालाकोटी ने उन्हें अपनी जमीन पर खेती करने को कहा था इसलिए वह उस जमीन विगत कई वर्षों से खेती करते आ रहे हैं। इधर अनुसूचित जाति समाज के व्यक्ति राजकुमार आगरी ने भी कोतवाली में शिकायती पत्र दिया है साथ ही उन्होंने कहा है की उनकी सुनवाई नहीं हुई जिसकी वजह से उन्होंने ऑनलाइन अपनी शिकायत दर्ज कराई है और वह इस भूमि पर विगत कई वर्षों से रहते आ रहे हैं उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि वह दलित समाज के व्यक्ति हैं इसलिए कुछ राजनीतिक पहुंच वाले व्यक्ति जिसमें उन्होंने किरन डालोकोटि एवं उनकी पत्नी संध्या डालाकोटी का नाम लिया है और कहा है कि यह लोग उनकी भूमि पर जबरन कब्जा करना चाह रहे हैं उन्होंने न्याय की गुहार लगाई है।

बाइट:- किरन डालाकोटी, समाजसेवी।
बाइट:- सुरेन्द्र सिंह खत्री, भूमि विक्रेता।
बाइट:- हरीश भट्ट, बटाईदार।
बाइट:- राजकुमार आगरी, स्थानीय निवासी।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्रीमद्भागवत में निहित है सभी धर्म ग्रंथों का सार : पंडित देवकीनंदन महाराज

Sat Apr 29 , 2023
श्रीमद्भागवत में निहित है सभी धर्म ग्रंथों का सार : पंडित देवकीनंदन महाराज। सेंट्रल डेस्क संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 मथुरा : छाता-गोवर्धन रोड़ स्थित ग्राम सहार (उपनन्द खेरा) के प्राचीन ठाकुर श्रीराधा वल्लभ लाल मन्दिर में चल रहे सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ महोत्सव […]

You May Like

Breaking News

advertisement