उत्तराखंड: तेज रफ्तार आंधी तूफान का कहर, पेड़ गिरने से तीन की मौत, कई घायल,

सागर मलिक

हरिद्वार : मौसम विभाग की तेज आंधी और बारिश की चेतावनी सच साबित हुई है। हरिद्वार में बीते देर शाम तेज आंधी-तूफान के चलते ज्वालापुर स्थित अंसारी मार्केट के निकट करीब 100 साल पुराना एक पीपल का पेड़ उखड़ कर मकान पर गिर गया। बारिश से बचने के लिए पीपल के पेड़ के नीचे कई लोग खड़े थे, जिसकी जद में आने से एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं आंधी-तूफान के चलते हरिद्वार के चमगादर टापू क्षेत्र में भी पेड़ गिरने से हरिद्वार घूमने आए सोनीपत हरियाणा के एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

गौर हो कि बच्चे के शव को करीब तीन घंटे बाद पेड़ को काटकर निकाला गया। वहीं घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां एक घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। वहीं पेड़ के नीचे खड़े करीब दर्जनभर वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं आंधी तूफान के चलते हरिद्वार के चमगादर टापू क्षेत्र में भी पेड़ गिरने से हरिद्वार घूमने आए सोनीपत हरियाणा के एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हरिद्वार एसपी सिटी अजय सिंह ने बताया कि हरिद्वार के ज्वालापुर स्थित कटहरा बाजार में पीपल का पेड़ गिरने से कई लोगों के दबे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब तीन घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। जहां एक बच्चे की मौत हो गई।

जबकि अन्य लोगों को सकुशल रेस्क्यू किया गया। अजय सिंह ने आगे कहा कि पेड़ गिरने से हरिद्वार के चमगादड़ टापू के पास सोनीपत से आए एक युवक की मौत हो गई है। बता दें कि देर रात मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार में आए आंधी-तूफान से 2 लोग की मौत हो गई। जहां ज्वालापुर में एक बच्चे की मृत्यु हुई है, जिसका नाम मुनीर (10) है। वहीं तीन घायल युवकों का नाम इरफान, समीर,हर्ष चोपड़ा है. वहीं दूसरी ओर चमगादड़ टापू वाला में पेड़ गिरने से जिस युवक की मौत हुई है, जिसका नाम योगेश (42) पुत्र राम मेहर, निवासी ब्रह्मना, थाना गन्नौर, सोनीपत हरियाणा बताया जा रहा है।

देर रात बारिश और आंधी तूफानी का कहर देखने को मिला. आंधी-तूफान के चलते भारी तबाही मची है कई जगहों पर और बिजली के पोल गिरने की सूचना है। वहीं आंधी तूफान के चलते कई लोगों के आशियाने भी उजड़ गए हैं। हल्द्वानी के रामपुर रोड देवलचौड़ हाईवे पर कार पर पेड़ गिरने से हाईकोर्ट के अधिवक्ता तनुज सेमवाल की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह शव को बाहर निकाल और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। देर रात आए तेज आंधी से कई पेड़ धराशायी हो गए और बिजली के पोल भी तार समेत टूटकर सड़क पर इधर-उधर गिरे हुए हैं। घटना के दौरान हाईवे पर कई घंटों तक जाम लग गया।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिलरियागंज आज़मगढ़: बिलरियागंज नगर पालिका में अतिक्रमणकारियों पर गरजा बुलडोजर, मचा हड़कंप

Wed May 24 , 2023
बिलरियागंज नगर पालिका में अतिक्रमणकारियों पर गरजा बुलडोजर, मचा हड़कंप । आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज नगरपालिका में आए दिन जाम के झाम की स्थिति बनी रहती है जिससे राहगीरों व वाहन चालकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है हालांकि बीते वर्ष से अतिक्रमणकारियों पर जमकर बुलडोजर गरजता रहा […]

You May Like

Breaking News

advertisement