उतराखंड: मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया, अगले तीन दिन पड़ सकते हैं भारी,

स्लग: उत्तराखंड में अगले तीन दिन पड़ सकते हैं भारी, मौसम विभाग का रेड अलर्ट, पुलिस भी सक्रिय

रिपोर्ट: ज़फर अंसारी

स्थान: हल्द्वानी

एंकर: उत्तराखंड में , 20 और 21 जुलाई को मूसलाधार बारिश होने की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञानियों का मानना है कि अगले चार दिन उत्तराखंड के लिए भारी हो सकते हैं। रेड अलर्ट को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिले के डीएम से सतर्क रहने के लिए कहा है। सीएम ने सभी जिलाधिकारियों और मंडलायुक्तों को आपदा से संबंधित किसी भी चुनौती से निपटने के लिए हर समय तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। कुमाऊं के अधिकतम हिस्सो में आज बारिश देखने को मिली। हल्द्वानी में बारिश के रिमझिम फुंहारों ने राहत देने का काम किया। हालांकि बारिश को लेकर खंडवृष्टि देखने को मिली। कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई तो कहीं सूखा रहा। हालाकि चिलचिलाती उमस भरी गर्मी को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले कुछ घंटों में भारी बारिश होगी। मौसम विभाग के अलर्ट को लेकर पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। एसएससी पंकज भट्ट ने बताया कि एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड और आपदा मित्रों के माध्यम से आपदा से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है। सोशल मीडिया के माध्यम से भी जनसामान्य को मौसम संबंधी अलर्ट की जानकारी दी जा रही है। एसएसपी पंकज भट्ट ने खासतौर पर पर्यटकों से मौसम विभाग के अलर्ट को ध्यान में रखकर ही आगे की यात्रा करने की अपील की है।

बाइट – पंकज भट्ट एसएससी हल्द्वानी

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पत्नी वियोग में पति ने भी ट्रेन से कटकर दी जान

Wed Jul 20 , 2022
जौनपुर : पत्नी वियोग में पति ने भी ट्रेन से कटकर दी जान पूर्वांचल ब्यूरो वाराणसी-लखनऊ वाया अयोध्या रेलखंड पर सरायख्वाजा के जंगीपुर कला गांव के पास मंगलवार को रेल पटरी पर 60 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला। मृत व्यक्ति की शिनाख्त जंगीपुर खुर्द निवासी बरखू यादव के रूप में […]

You May Like

advertisement