उत्तराखंड: NSUI उत्तराखंड द्वारा छात्र संघ चुनाव 2023-24 के लिए अपने अधिकृत प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की,

राजकुमार केसर वानी

हल्द्वानी
मोतीराम बाबूराम शासकीय पीजी कॉलेज (MBPG) हल्द्वानी में विश्विद्यालय प्रतिनिधि (UR) पद हेतु सुजल सचिन तथा इंदिरा प्रियदर्शिनी शासकीय कन्या कॉमर्स पी.जी. कॉलेज (महिला महाविद्यालय) हल्द्वानी में अध्यक्ष- आस्था तेजवानी, सचिव- मानसी प्रकाश, सांस्कृतिक सचिव- ज्योति पडियार, उपसचिव- टीना कांडपाल, कोषाध्यक्ष- शैल खनायत, विश्विद्यालय प्रतिनिधि (UR)- हिमानी धामी को NSUI द्वारा अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया।


NSUI प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने उत्तराखंड NSUI प्रभारी अक्षय लाकड़ा की संस्तुति पर पत्र जारी कर MBPG कॉलेज और महिला महाविद्यालय हल्द्वानी के NSUI प्रत्याशियों की आधिकारिक घोषणा की।
हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश और महानगर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट गोविंद बिष्ट और जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल ने संयुक्त रूप से उक्त प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर सभी को जीत के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। विधायक सुमित हृदयेश ने NSUI से जुड़े सभी छात्र छात्राओं को NSUI समर्थित प्रत्यशियों की जीत के लिए आज और अभी से जुट जाने की अपील की।
प्रत्याशी घोषणा कार्यक्रम में जिला महामंत्री मलय बिष्ट, हेमन्त बगडवाल, NSUI जिलाध्यक्ष भुवन पांडे, पूर्व NSUI जिलाध्यक्ष विशाल भोजक, प्रदीप नेगी, हेमन्त साहू, दिग्विजय सिंह चौहान, मीमांशा आर्य, जूही चुफाल, ज्योति आर्य, लाल सिंह पवार, कोमल जायसवाल, अमित रावत, गुड्डू सम्मल, मयंक गुप्ता, हर्षीय जोशी, करन अरोड़ा, अमन गुप्ता, सोनू कसार आदि ने शिरकत की और NSUI प्रत्याशियों को जीत का आशीर्वाद दिया।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गर्भाशय धमनियों बिना सर्जरी एनेस्थीसिया के एंडोवास्कुलर तकनीक से किया बंद

Wed Oct 25 , 2023
गर्भाशय धमनियों बिना सर्जरी एनेस्थीसिया के एंडोवास्कुलर तकनीक से किया बंद। वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। आदेश : मोहड़ी स्थित आदेश अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में महिला की गर्भाशय धमनियों को बिना सर्जरी या एनेस्थीसिया के एंडोवास्कुलर तकनीक से बंद करके महिला को बड़ी राहत दी गई है। उपचार के बाद […]

You May Like

Breaking News

advertisement