उत्तराखंड: कालीराख से लदे ओवर लोड ट्रक परिवहन नियमों की धज्जियां उड़ाते बेरोक टोक दौड़ रहे हैं,

परिवहन नियमों की धज्जियां उडा़ते हुऐ सड़को पर बेरोकटोक दौड़ते कालीराख से लदे ओवरलोड़ वाहन”ओवरलोड़ वाहनो से उड़ती कालीराख शहरवासियों के लिए बनी बड़ी परेशानी”कार्रवाई के नाम पर जिम्मेदारों अफसरों ने मूंदी आंखें”

लालकुआं में परिवहन नियमों की धज्जियां उड़ाते हुऐ सड़को पर ओवरलोड़ काली राख से लदे वाहनों का परिचालन लगातार जारी है स्थानीय सेचुरी पेपर मिल से निकलकर हल्दूचौड़,

मोटाहल्दू,गोरापढ़ाव को दर्जनों ओवरलोड़ेड ट्रक शहर की मुख्य सड़क से होकर हाईवे पर दौड़ लगा रहे हैं वही काली राख से लदे बेरोकटोक चलने वाले वाहनों से सड़कों की दिनोदिन हालत बदतर होती जा रही है खासकर सुबह और शाम के समय काली राख लादकर ओवरलोड़ ट्रक शहर से निकल रहे है इन वाहनों को आसानी से देखा जा सकता है मजे की बात है कि जिस सड़क से ओवरलोड वाहन गुजर रहे हैं उस सड़क पर एक कोतवाली, एक चौकी और तहसील कार्यालय भी पड़ता है लेकिन आज तक किसी भी अधिकारी ने इस ओर कार्रवाई की कोशिश नहीं की जो अपने आप में एक सावल है वही ओवरलोड़ इन वाहनों के कारण हर समय हादसे की आंशका बनी हुई है।


बताते चले कि सेचुरी पेपर मिल से निकालने वाली काली राख स्टोन क्रेशरों तथा अन्य संस्थानों में प्रतिबंध है इसके बावजूद कुछ ठेकेदारों ने पर्यावरण विभाग एंव प्रशासन की आनदेखी कर स्टॉक कर रखे है तथा कुछ ठेकेदार मिल से काली राख निकालकर सीधे स्टोन क्रेशरो में पहुचा रहे है।
वही परिवहन नियमों की आनदेखी कर ओवरलोड वाहनों का संचालन धड़ल्ले से किया जा रहा है काली राख के ओवरलोड़ वाहन क्षेत्र की सड़को पर दिन रात सरपट दौड़ रहे है। इसके बावजूद परिवहन विभाग द्वारा ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है इसके अतिरिक्त काली राख के ओवरलोड़ वाहनों से उड़ती राख और धूल नगरवासियों तथा ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए बड़ी परेशानी बनी हुई है वही सड़को की हालत भी दिन प्रतिदिन बदतर होती जा रही है सड़को में गड्डे बन रहे है जो हादसों का बड़ा कारण बन रहे है साथ ही इससे सरकार को राजस्व की हानि पहुचाई जा रही है।इसके बावजूद परिवहन विभाग या फिर प्रशासनिक अधिकारी इस ओर ध्यान नही दे रहे है।

हादसा हुआ तो जिम्मेदार कौन

पुलिस व परिवहन विभाग की ओर से परिवहन नियमों का पालन सुनिश्चित कराने हेतू तमाम अभियान चलाए जाते है इसके तहत कार्रवाई भी की जाती है कालीराख से लदे बेरोकटोक दौड़ने वाले वाहन बिना नबंर प्लेट नजर आते है इन पर प्रभावी कार्रवाई होती नजर नही आ रही है वाहनों में कालीराख ऊपर तक भारी रहती है ओवरलोड़िग के कारण हादसे का खतरा बना रहता है ऐसे में सावल उठ रहे है कि कालीराख से लदे ओवरलोड़ वाहनों से यादि कोई हादसा हुआ” तो इसका जिम्मेदार कौन होगा”

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय धवन कॉलोनी आश्रम फिरोजपुर की ओर से सेंट्रल जेल में जाकर कैदियों को राखी बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया

Fri Sep 1 , 2023
ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय धवन कॉलोनी आश्रम फिरोजपुर की ओर से सेंट्रल जेल में जाकर कैदियों को राखी बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया फिरोजपुर 01 सितंबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}= ब्रह्मा कुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय धवन कॉलोनी आश्रम फिरोजपुर की ओर से सेंट्रल जेल फिरोजपुर में स: सतनाम सिंह जेल […]

You May Like

Breaking News

advertisement