उतराखंड: दुष्कर्म की पीड़िता ने DGP को लिखा शिकायती पत्र,SO संस्पेंड,

हल्द्वानी: हल्द्वानी के थाना मुखानी के पूर्व प्रभारी दीपक बिष्ट के खिलाफ एक दुष्कर्म पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज हुआ है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि जब वह एक नेता के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने गई तो तत्कालीन मुखानी थाना प्रभारी ने आरोपी को पकड़ने की एवज में पांच लाख रुपये मांगे और शारीरिक संबंध बनाने के लिए उस पर दबाव डाला।

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने एसएसपी नैनीताल को जांच के निर्देश दिए थे। एसएसपी ने एसपी सिटी हरबंश सिंह से मामले की जांच कराई गई। एसपी सिटी की जांच में आरोप सही पाए जाने पर मंगलवार देर रात तत्कालीन एसओ दीपक के खिलाफ थाना मुखानी में ही आईपीसी की धारा 534 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

पीड़िता ने डीजीपी अशोक कुमार को 13 पेज का शिकायती पत्र भेजा था। पीड़िता ने बताया कि बीती 26 अप्रैल को वह एक नेता के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत लेकर तत्कालीन मुखानी एसओ के पास गई थी।

डीजीपी के आदेश के बाद मामले की जांच की गई। जांच में तत्कालीन एसओ के खिलाफ प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए गए हैं। जिसके बाद थाना मुखानी के तत्कालीन थानाध्यक्ष के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
हरबंश सिंह, एसपी सिटी, हल्द्वानी

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरिद्वार/भगवानपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की चहल-पहल,

Thu Jul 21 , 2022
भगवानपुर Read Article 🔊 Listen to this Share Post

You May Like

advertisement