उत्तराखंड: रोड़वेज बस चालक की मौत,6 यात्री घायल, हाथी को बचाते वक्त हुआ हादसा,

सागर मलिक

रामनगर: रामनगर में शुक्रवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया। कोसी नदी पर बने नए पुल पर तेज गति से आ रहे एक छोटा हाथी को बचाने के चक्कर में रोडवेज बस पलट कर पुल से नीचे गिर गई। हादसे में बस चालक की मौत हो गई, जबकि परिचालक सहित छह यात्री घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के बाद सभी अपने गंतव्य को चले गए।

जानकारी के अनुसार, हल्द्वानी से रामनगर डिपो की बस संख्या यूके-07पीए-2487 रामनगर आ रही थी। बस में 16 यात्री सवार थे, सभी रामनगर आ रहे थे। बाल सुंदरी मंदिर की ओर से जैसे ही बस कोसी नदी पर बने नए पुल पर चढ़ी तभी सामने से तेजी गति से टाटा 407 (छोटा हाथी) संख्या यूके-04सीए-5728 आ रहा था और वह गलत दिशा में चल रहा था।

बस चालक ने छोटा हाथी को बचाने का प्रयास किया तो उससे टक्कर हा गई और बस पुल से नीचे पलटकर गिर गई। हादसे में छोटा हाथी भी सड़क पर पलट गया और उसका चालक मौके से भाग गया।

हादसे में बस चालक 42 वर्षीय गुलबदन सिंह निवासी गांव कल्लूवाला थाना रेहड़ जिला बिजनौर की मौत हो गई। जबकि परिचालक करमपाल सिंह पुत्र बलदेवी सिंह निवासी गांव कल्लूवाला थाना रेहड़ जिला बिजनौर सहित यात्री भगवन कौर पत्नी कश्मीर सिंह निवासी कालागढ़, मुस्कान पुत्री भगत सिंह निवासी भरतपुरी, प्रिया पुत्री जीवन सिंह निवासी भरतपुरी, काजल पुत्री मोहन चंद्र, कौशल्या पत्नी सुरेंद्र बिष्ट, सुरेंद्र बिष्ट निवासी काशीपुर घायल हो गए। जबकि अन्य यात्रियों को चोट नहीं आई।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तरखंड़: पुलिस लाइन नैनीताल में पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों को अव्यवस्थित जीवन शैली अध्यात्म एवम मेडिटेंशन से जुड़कर व्यवसित बनाए रखने के गुर सिखाए आचार्य श्री रवि शंकर,

Fri May 5 , 2023
आचार्य श्री रविशंकर महाराज जी की पांच सदस्यीय टीम द्वारा पुलिस लाइन नैनीताल में पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों को अव्यवस्थित जीवन शैली को अध्यात्म एवम मेडिटेशन से जुड़कर व्यवस्थित बनाए रखने के सिखाए गुर संवाददाता राजकुमार केसरवानी नैनीताल वर्तमान बदलते परिवेश में पुलिस कर्मियों की दौड़ भाग भरी जिंदगी में […]

You May Like

Breaking News

advertisement