उतराखंड/देहरादून: साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश,एक करोड़ 26 लाख की नकदी बरामद,

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। ये देहरादून में काल सेंटर खोल कर ठगी कर रहे थे। काल सेंटर से 12 लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपितों से एक करोड़ 26 लाख रुपये बरामद किए गए हैं।

बताया जा रहा है कि आरोपित भारत के विभिन्‍न राज्‍यों के साथ ही विदेशी नागरिकों से ठगी करते थे। वह लोगों को फोन करके धमकाते थे कि उन्होंने पोर्न साइट सर्च की है, ऐसे में उनके खिलाफ कार्रवाई होने जा रही है। आरोपित कार्रवाई न करने के एवज में उनसे मोटी धनराशि वसूल करते थे।

देहरादून के ईसी रोड स्थित काल सेंटर ए टू जेड पर एसटीएफ की ओर से बुधवार देर रात दबिश दी गई। काल सेंटर में अब भी एसटीएफ की जांच चल रही है।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: रोडवेज की बस कार को बचाने के चक्कर मे पलटी, बस में 35 यात्री सवार थे,

Thu Jul 21 , 2022
ऋषिकेश: चीला चौकी क्षेत्र के भीमगोड़ा बैराज तिराहे के पास टनकपुर से ऋषिकेश आ रही रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। ऋषिकेश की ओर से आ रही कार को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित हो गई। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची है। गुरुवार को बैराज तिराहे के पास यात्रियों की […]

You May Like

advertisement