उत्तराखंड: किशोरियों से छेड़छाड़ पर बवाल, थाने में जमकर हंगामा,

गोपेश्वर : कर्णप्रयाग में ट्यूशन पढ़ने जा रही किशोरियों से छेड़छाड़ करने पर स्थानीय निवासियों ने थाने में जमकर हंगामा किया। जनविरोध के बाद पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।

बताया गया कि दो नाबालिग छात्राओं को आरोपित आदिल नामक युवक द्वारा काफी दिन से ट्यूशन से घर आते जाते समय परेशान किया जाता था। युवक इनसे छेड़छाड़ भी करता था। गुरुवार शाम को भी आदिल ने छात्राओं से फिर छेड़खानी की।

किशोरियों ने घटना की जानकारी स्वजनों को दी। जिस पर स्थानीय निवासियों ने थाने में आकर जमकर हंगामा किया। कोतवाली कर्णप्रयाग में आरोपित पर 50/22, धारा 509 भादवि व 11/12 पोक्सो अधिनियम पर मुकदमा दर्ज किया है।

मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित कुमार सैनी के पर्यवेक्षण में आदिल की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवेन्द्र पन्त के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी।

पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित आदिल पुत्र सईद अहमद उम्र – 23 वर्ष निवासी पाईबाग थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर उत्तर – प्रदेश हाल निवासी अपर मार्केट कर्णप्रयाग थाना कर्णप्रयाग जनपद चमोली को मैन बाजार कर्णप्रयाग से गिरफ्तार किया गया।

हरिद्वार के पथरी क्षेत्र के एक गांव से नाबालिक किशोरी को गांव का ही युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने युवक के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों की तलाश की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, पथरी क्षेत्र के एक ग्रामीण ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गांव का ही रहने वाला जुनेद उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। काफी तलाश के बाद भी दोनों का कुछ पता नहीं चल पाया। एसओ पथरी पवन डिमरी ने बताया दोनों की तलाश शुरू कर दी गई है।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: स्थानीय महिलाओं के क्षैतिज आरक्षण पर राहत, सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश पर लगाया स्टे,

Fri Nov 4 , 2022
देहरादून :  स्थानीय महिलाओं को 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण पर रोक संबंधी नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्टे दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की स्वीकृति उपरांत महिला आरक्षण को यथावत रखने के लिए राज्य सरकार द्वारा सर्वोच्च न्यायालय में एसएलपी दायर की गई थी। इसी पर […]

You May Like

advertisement