निशानेबाज़ी में चमके कक्षा 8 के वंश माहिवाल, राष्ट्रीय स्तर पर हासिल की बड़ी उपलब्धियाँ

कुरुक्षेत्र (संजीव कुमारी ) 16जनवरी : सेंट थॉमस कॉन्वेंट स्कूल के कक्षा 8 के प्रतिभाशाली छात्र वंश माहिवाल ने कम उम्र में निशानेबाज़ी के क्षेत्र में असाधारण प्रदर्शन कर न केवल अपने विद्यालय बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है। वंश ने हाल ही में आयोजित राष्ट्रीय निशानेबाज़ी प्रतियोगिता में 50 मीटर राइफल स्पर्धा में तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस उल्लेखनीय उपलब्धि के साथ ही वंश माहिवाल का चयन 10 मीटर एयर राइफल अंतरराष्ट्रीय ट्रायल के लिए हुआ है, जो किसी भी युवा खिलाड़ी के लिए गर्व की बात है। यह चयन उनके निरंतर अभ्यास, अनुशासन और खेल के प्रति समर्पण को दर्शाता है। अखिल भारतीय रैंकिंग में भी शानदार प्रदर्शन वंश ने 10 मीटर एयर राइफल सब-यूथ वर्ग में अखिल भारतीय रैंक 193 तथा यूथ वर्ग में अखिल भारतीय रैंक 360 प्राप्त कर यह सिद्ध कर दिया है कि वे आने वाले समय में देश के श्रेष्ठ निशानेबाज़ों में स्थान बनाने की पूरी क्षमता रखते हैं। बता दें की 68वीं राष्ट्रीय निशानेबाज़ी चैम्पियनशिप भोपाल में आयोजित हुई थी 68वीं राष्ट्रीय निशानेबाज़ी चैम्पियनशिप में वंश माहिवाल ने देशभर से आए अनुभवी खिलाड़ियों के बीच शानदार प्रदर्शन किया। इतनी कम आयु में राष्ट्रीय मंच पर खेलना स्वयं में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। स्कूल की प्रबंध निदेशिका अंजलि मारवाह ने कहा की स्कूल प्रबंधन वंश के हौंसले को सलूट करता है परिवार, विद्यालय व क्षेत्र में खुशी की लहर है। वंश की इस सफलता पर सेंट थॉमस कॉन्वेंट स्कूल के प्रबंधन, प्रधानाचार्य, शिक्षकों, अभिभावकों एवं खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। सभी ने वंश को बधाई देते हुए अंतरराष्ट्रीय ट्रायल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दी हैं। युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बने वंश अपनी मेहनत, लगन और आत्मविश्वास के बल पर वंश माहिवाल आज क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा बनकर उभरे हैं। स्कूल प्रबंधन कमेटी के कार्तिकेय का मानना है कि यदि बच्चो को इसी प्रकार मार्गदर्शन और प्रोत्साहन मिलता रहा तो भविष्य में वे देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर सकते हैं।




