बिहार: वरिष्ठ रंगकर्मी व साहित्यकार डॉक्टर घनश्याम प्रसाद का निधन,शोक की लहर

वरिष्ठ रंगकर्मी व साहित्यकार डॉक्टर घनश्याम प्रसाद का निधन,शोक की लहर

हाजीपुर(वैशाली)जिले से सटे राजधानी पटना के लोहानीपुर निवासी डॉक्टर घनश्याम प्रसाद पेशा से वेटनरी डॉक्टर रंगमंच के साथ साथ वरिष्ठ रंगकर्मी और साहित्य लेखन में वरिष्ठ साहित्यकार जिन्होंने अपने जीवन काल में कई ऐसे रचनाओं का सृजन किया जिससे उनकी ख्याति भी मिली।साथ ही पटना रंगमंच के प्रख्यात चरित्र अभिनेता डॉक्टर घनश्याम प्रसाद का आज के दिन हृदयाघात से रंगमंच और साहित्य की दुनिया से जाने पहचाने नाम का निधन पर लोगों ने शोक व्यक्त किया।खास करके पशुपालन विभाग के डॉक्टर होने के साथ-साथ इन्होंने हर क्षेत्र की कठिनाई को देखते हुए हर लोगों की निवारण अपने तरफ से तन मन धन से किया करते थे।डॉक्टर घनश्याम जी के श्रद्धांजलि समारोह में बिहार के कला संस्कृति पुरुष वरिष्ठ पत्रकार विश्वमोहन चौधरी”सन्त” ने व्यक्त करते हुए कहा डॉ घनश्याम समाज के हर वर्गों की सेवा तन मन धन से करते थे और कला सांस्कृतिक में अपना धन भी लगाते थे।उनके द्वारा कई ऐसे बड़े बड़े आयोजनों का संचालन किया गया जो सफल रहा।रंगमंच और साहित्य के साथ-साथ उन्होंने फिल्म “रस्मो की जंजीर” में बतौर चरित्र अभिनेता के हैसियत से आपने भूमिका किया और काफी प्रशंसनीय इनकी भूमिका रही थी। साथी इनके बड़े सुपुत्र फिल्म अभिनेता/निर्देशक /निर्माता संजीव टोनी हैं।जो अपने छेत्र अच्छा काम कर रहे हैं।डॉक्टर घनश्याम प्रसाद चार पुत्र,एक पुत्री व परिवार को रोता बिलखता छोड़ कर स्वर्ग लोक की ओर प्रस्थान कर गए।आज गुलबी घाट पटना पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।बड़े बेटे संजीव टोनी ने मुखाग्नि दी।इस अवसर पर कई गणमान्य लोगों,रंगकर्मी,साहित्यकार, समाज सेवी,राजनेता और हर वर्ग के लोग गुलाबी घाट पर अंतिम दर्शन के लिए उपस्थित हुए।
साथ में फोटो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: पीड़िता ने जिला अधिकारी से लगाई न्याय की गुहार

Thu Nov 3 , 2022
पीड़िता ने जिला अधिकारी से लगाई न्याय की गुहार आजमगढ़हौसला राय पुत्र स्वर्गी महावीर राय साकिन पेड़ा गंगापुर पोस्ट सरायमीर थाना सरायमीर जिला आजमगढ़ के रहने वाले हैं ,जो जनता इंटर कॉलेज बिजौली में अध्यापक थे सेवानिवृत्त हो चुके है प्रार्थी के पिता स्वर्गीय महावीर राय ग्राम निवि तप्पा हरिवंशपुर […]

You May Like

advertisement