श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. धीमान ने ली मासिक बैठक

आयुर्वेद अध्ययन एवं अनुसंधान संस्थान ने प्रदेश में किया टॉप, कुलपति ने बधाई दी।
कुरुक्षेत्र, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक,संजीव कुमारी : श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. वैद्य करतार सिंह धीमान ने विश्वविद्यालय की मासिक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक की शुरुआत में उन्होंने सभी अधिकारियों,शिक्षकों और कर्मचारियों को दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं तथा विश्वविद्यालय परिवार में सौहार्द और उत्साह का वातावरण बनाए रखने का आह्वान किया।
बैठक के दौरान कुलपति ने आयुर्वेद अध्ययन एवं अनुसंधान संस्थान के बीएएमएस फाइनल ईयर के उत्कृष्ट परीक्षा परिणामों पर प्रसन्नता व्यक्त की और शिक्षकों को उनके परिश्रम के लिए बधाई दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष संस्थान ने सभी आयुर्वेदिक कॉलेजों में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है, जो पूरे विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. ब्रिजेंद्र सिंह तोमर, उपकुलसचिव विकास शर्मा, अतुल गोयल, डीन एकेडमिक अफेयर प्रो. जितेश कुमार पंडा, प्रोक्टर प्रो. सतीश वत्स, परीक्षा नियंत्रक प्रो.हेतल, प्रो. दीप्ति पराशर, प्रो. राजेंद्र सिंह चौधरी, प्रो. शीतल सिंगला, प्रो. शुभा कौशल, प्रो. रणधीर सिंह, प्रो. शंभू दयाल शर्मा, प्रो. पीसी मंगल, प्रो. कृष्ण कुमार, प्रो. आशु, प्रो. सीमा रानी, प्रो. रविंद्र अरोड़ा, प्रो. विदुषी त्यागी, डॉ. मनीषा खत्री, डॉ.नेहा लांबा, डॉ. ममता राणा, डॉ. सुरेंद्र सिंह सहरावत, डॉ. सतबीर सिंह, डॉ. आशीष नांदल, डॉ. लशिथा, डॉ. मोहित शर्मा, डॉ. प्रीति गहलावत समेत अन्य उपस्थित रहे।
कुलपति ने मांगी फीडबैक रिपोर्ट।
कुलपति प्रो.धीमान ने कहा कि आयुर्वेदिक कॉलेज के ओपीडी (आउट पेशेंट विभाग) के साथ-साथ आईपीडी (इन पेशेंट विभाग) की सेवाओं का विस्तार किया जाए, ताकि अधिक से अधिक मरीजों को लाभ मिल सके। उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक प्रो. राजा सिंगला से अस्पताल में चल रही ओपीडी और आईपीडी की फीडबैक रिपोर्ट भी मांगी।
एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड रूम तैयार करने के निर्देश।
कुलपति ने कहा कि अस्पताल में एक्स-रे मशीन की खरीद प्रक्रिया भी प्रारंभ की जा चुकी है। इसके लिए एक्स-रे रूम तैयार किया जा रहा है और साथ ही अल्ट्रासाउंड मशीन के लिए भी अलग कमरा तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
आयुर्वेदिक अस्पताल में जल्द शुरू होगी ओटी।
कुलपति ने बताया कि शीघ्र ही विश्वविद्यालय के आयुर्वेदिक अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर (ओटी) और लेबर रूम की सुविधाएं शुरू की जाएंगी। ओटी के लिए आवश्यक उपकरणों की खरीद प्रक्रिया टेंडर स्तर तक पहुंच चुकी है, जिससे यह सुविधा बहुत जल्द शुरू हो जाएगी।