सुहेलदेव वि.वि. में आयोजित युवा तरंग-2026 के तैयारी की कुलपति ने की समीक्षा

सुहेलदेव वि.वि. में आयोजित युवा तरंग-2026 के तैयारी की कुलपति ने की समीक्षा,
आजमगढ़। महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ के परिसर में स्थित कुलपति सभागार में दिनाँक 12 फ़रवरी से 14 फरवरी 2026 के मध्य होने वाले पहले युवा महोत्सव, युवा तरंग-2026 की तैयारियों की समीक्षा बैठक माननीय कुलपति प्रो. संजीव कुमार जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी ने बताया कि कुलपति ने युवा महोत्सव के सफल आयोजन हेतु गठित विभिन्न समितियों के प्रभारियों से बिंदुवार विचार विमर्श के उपरांत संयोजक प्रो0 वन्दना पाण्डेय और सह-संयोजक प्रो0 अरुण कुमार सिंह को निर्देशित किया कि समितियों से बराबर समन्वय स्थापित कर महाविद्यालयों से छात्र-छात्राओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित कराए और विश्विद्यालय परिसर में आयोजन की सफलता के लिए निरंतर प्रयासरत रहें। जिससे यह महोत्सव पूर्वान्चल के युवा प्रतिभाओं को एक सार्थक मंच प्रदान कर सके। समिति के प्रत्येक सदस्य संयोजक एवं सहसंयोजक द्वारा दिए गए दायित्वों का निर्वहन पूरी संजीदगी से करें, जिससे किसी प्रकार की त्रुटि की कोई गुंजाइश न रहे। महाविद्यालयों की बेहतर सहभागिता के लिए उनसे समन्वय स्थापित करें आवश्यकता अनुसार विश्वविद्यालय द्वारा लिए गए बैठक के निर्णयो से भी उन्हें अवगत करावे. जिससे अधिक से अधिक युवा छात्र-छात्राएं इसका लाभ उठा सके।
बैठक में अन्य लोगों के अतिरिक्त डॉ0 पंकज सिंह, डॉ0 देवेन्द्र पाण्डेय,डॉ0 अखिलेश त्रिपाठी, डॉ0 आशुतोष माहेश्वरी,डॉ0 सौरभ सिंह,डॉ0 शिवेन्द्र सिंह, डॉ0 सत्यम,डॉ0 नितेश सिंह,डॉ0 धीरज यादव,डॉ0 तृषिका,डॉ0 ऋतम्भरा आदि प्राध्यापकगण एवं कुलपति जी के निजी सहायक भूपेंद्र पांडे तथा व्यक्तिक सहायक विपिन शर्मा मौज़ूद रहे।
डॉ. प्रवेश सिंह मीडिया प्रभारी महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ मो.नं. 94 52 4458 78




