सु.वि.वि. में आयोजित हुआ विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट- 2026

सु.वि.वि. में आयोजित हुआ विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट- 2026,
आजमगढ़। महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ के प्रशासनिक भवन में आज विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट-2026 का भव्य आयोजन हुआ। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार के दिशा निर्देश के क्रम में इस आयोजन का उद्घाटन श्री अखिलेश मिश्रा पूर्व भाजपा प्रत्याशी विधानसभा सदर आजमगढ़ के कर कमलो से हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया से जोड़ने और उन्हें लोकतांत्रिक प्रणाली की व्यवहारिक समझ पैदा करने के उद्देश्य आयोजित किया गया।
अपने सारगर्भित संबोधन में श्री अखिलेश मिश्रा ने कहा कि युवा ही भारत का बैक-बोन है । जिस देश की युवा पीढ़ी लगभग 60 प्रतिशत हो उसे देश को विकसित बनाने से विश्व की कोई ताकत रोक नहीं सकती। आने वाला कल हिंदुस्तान का है , हमारा देश युवाओं की बदौलत विश्व पटल पर न सिर्फ राजनीतिक, सांस्कृतिक सहभागिता प्रस्तुत कर सकते हैं अपितु विश्व को कुशल नेतृत्व दे सकते हैं। कौशल विकास योजना और राष्ट्रीय विकास में युवाओं के योगदान को नकारा नहीं जा सकता। सभागार में उपस्थित युवाओं के उत्साह को देखकर हमें यह विश्वास हो गया है कि महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय के युवा आने वाले कल में निश्चय ही राष्ट्रीय फलक पर और अंतरराष्ट्रीय फलक पर प्रत्येक क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी ने बताया कि इस यूथ पार्लियामेंट में आजमगढ़ मऊ जिले एवं विभिन्न कॉलेजों के लगभग 100 से ज्यादा युवा प्रतिभागियों ने सहभाग किया। युवा सामाजिक कार्यकर्ता स्वयंसेवी संगठन से जुड़े युवा और कई शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों ने इस कार्यक्रम में सहभाग कर अपने विचार व्यक्त किए। युवा प्रतिनिधियों ने विभिन्न सत्रों में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करके कार्यक्रम को यथोचित ऊंचाई प्रदान की।भारत के लोकतांत्रिक इतिहास में वर्ष 1975 का आपातकाल विषय पर वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। मीडिया और न्यायपालिका की स्वतंत्रता को कैसे बाधित किया गया और उस चुनौती से देश कैसे बाहर आया,उस पर भी युवाओं के विचार का उपस्थित श्रोताओं ने काफी सराहा। दिनभर चले संसदीय सत्रों में युवाओं ने शिक्षा, सूचना, नई शिक्षा नीति के प्रभाव कौशल विकास, डिजिटल शिक्षा की आवश्यकता डिजिटल विकास की और तकनीकी नवाचार, पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन महिला सुरक्षा और उसके सशक्तिकरण पर विभाग विचार व्यक्त किया संसदीय प्रणाली के बाबत अपने विचार व्यक्त करते हुए युवा छात्र-छात्राओं ने का कारण संसदीय कार्य प्रणाली में माननीय सांसदों द्वारा अकारण बाधा उत्पन्न करने की पीड़ा भी व्यक्त की।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. देवेंद्र कुमार पांडे ने कहा कि किसी आयोजन का उद्देश्य युवाओं को न सिर्फ मंच प्रदान करना है अपितु लोकतांत्रिक मूल्यों को समझना भी है विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट 2026 ने आजमगढ़ के युवाओं को एक सशक्त और रचनात्मक मंच विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार जी ने प्रदान किया है। इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों का आत्मविश्वास देखते ही बन रहा था, उपस्थित छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त प्राध्यापकों ने भी इस विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट-2026मे प्रतिभागियों के विचारों को सुनकर लाभान्वित हुए। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण युक्त पार्लियामेंट-2026 का अवार्ड रहा। जिसमें 10 सबसे प्रखर वक्ताओं को कुलसचिव डॉ. अंजनी कुमार मिश्र, वित्त अधिकारी डॉ. झा सर और सहायक कुलसचिव डॉ महेश जी के हाथों सम्मानित कराया गया। प्रतिभागी ऊर्जा से लबरेज दिखे और इस तरह के कार्यक्रम को खूब सराहा। कुलसचिव डॉ. अंजनी कुमार मिश्रा ने छात्र-छात्राओं और युवाओं का आह्वान किया कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण है। क्योंकि आने वाला कल आपका है, विषय परिवर्तन करते हुए विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों ने विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट 2026 में नई ऊर्जा का संचार किया। जिससे छात्र-छात्राएं काफी लाभान्वित हुए। कार्यक्रम में जिन महानुभावों की गरिमामयी उपस्थिति रही उसमें डॉ. शशि प्रकाश शुक्ला, भंवरलाल, डॉ. नितेश सिंह, डॉ. हरेंद्र ,डॉ. धीरज के साथ-साथ भारी संख्या में छात्र-छात्राओ की उपस्थिति थी। कार्यक्रम का संचालन डॉ मनीषा सिंह और त्रिशिका श्रीवास्तव ने किया।
डा. प्रवेश सिंह मीडिया प्रभारी
महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ मोबाइल नंबर 94 52 4458 78




