हिंदी अकादमी दिल्ली सरकार के सौजन्य से आयोजित कवि सम्मेलन में सुल्तानपुर के विकास मिश्र ने दी काव्य प्रस्तुति

हिंदी अकादमी दिल्ली सरकार के सौजन्य से आयोजित कवि सम्मेलन में सुल्तानपुर के विकास मिश्र ने दी काव्य प्रस्तुति
दिल्ली, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक : दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री वेंकटेश्वर कॉलेज में हिंदी अकादमी दिल्ली सरकार और हिंदी साहित्य परिषद के संयुक्त तत्वावधान में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में शामिल कवियों ने अपनी लाजवाब प्रस्तुति से छात्रों को खूब आनंदित किया। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. पूनम सूद के संयोजन में कवि सम्मेलन संपन्न हुआ। कॉलेज के प्राचार्य प्रो वी रवि ने सभी कवियों से मुलाकात की और उनको अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।कार्यक्रम का आगाज मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलन और पुष्प अर्पण करके हुआ।
हिंदी विभाग के सभी शिक्षकों ने कवियों को सैपलिंग देकर सम्मानित किया। प्रथम कवि के रूप में कवि विकास मिश्र ने अपने शेरों- शायरी से छात्रों को खूब आनंदित किया। विकास मिश्र की हास्य कविता को सभी ने खूब सराहा। विकास मिश्र हिंदी अकादमी दिल्ली के सौजन्य से दूसरी बार काव्य पाठ किया । वैसे विकास मिश्र और अनेक मंचों पर अपनी काव्य प्रस्तुति दे चुके है।वह मंच संचालन भी करते है।विकास मिश्र ने हिंदी अकादमी दिल्ली और श्री वेंकटेश्वर कॉलेज के प्रति आभार प्रकट किया।उसके बाद मेघश्याम मेघ ने अपने गीतों से शमां बांध दिया। इसी क्रम में आगे पुष्पलता भट्ट जी ने बेहतरीन देश भक्ति की कविता सुनाई। हास्य कवि प्रतीक गुप्ता ने अपने हास्य के मुक्तकों से सभी को खूब गुदगुदाया। अंत में मासूम गाजियाबादी ने अपनी गजलों से सभी को प्रभावित किया। उनकी ग़ज़लों ने सभी के दिल मोह लिए और खड़े होकर तालियों के साथ उनका उत्साह बर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. महिमा और छात्र सूर्यकांत ने बेहतरीन अंदाज में किया। सभी कविजन और श्रोतागण का हार्दिक धन्यवाद हिंदी विभाग के शिक्षक प्रो.चंद्रमोहन सिंह रावत ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हिन्दी परिषद् के छात्रों में से नारायण (अध्यक्ष), शबनम (उपाध्यक्ष), बंशी (कोषाध्यक्ष), भावना (सचिव), मुकेश (संयुक्त सचिव), बॉबी मिश्रा (मीडिया प्रभारी), अमन शर्मा एवं अमन गुप्ता का आयोजन प्रबंधन में योगदान अतुलनीय एवं सराहनीय रहा। अन्य सहयोगी विद्यार्थियों में सचिन कुमार, रोहित, दीक्षा, रुचि, सचिन, खुशी सिंह, माधुरी साहनी, आयुष यादव, कोमल आदि ने भी अपना बेहतरीन योगदान दिया। इस प्रकार यह कवि सम्मेलन सभी की सहभागिता के साथ भव्य रूप से आयोजित हुआ।