Uncategorized

विस अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कमांडो ट्रेनिंग सेंटर में जवानों का बढ़ाया हौंसला

स्वैट डिस्ट्रिक्ट कोर्स के समापन समारोह में ‘गार्ड ऑफ ऑनर’
अधिकारियों की उपस्थिति में एमपी-5 बंदूक से साधा सटीक निशाना।
प्रशिक्षित कमांडो ने किए सुरक्षा प्रणाली को लेकर साहसिक प्रदर्शन।

चंडीगढ़, प्रमोद कौशिक 30 अगस्त : हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने शनिवार को पंचकूला के चौंकी गांव स्थित हरियाणा पुलिस के कमांडो ट्रेनिंग सेंटर में वरिष्ठ अधिकारियों और जवानों का हौंसला बढ़ाया। वे कमांडो ट्रेनिंग सेंटर द्वारा आयोजित स्वैट डिस्ट्रिक्ट कोर्स और स्वैट एचएपी कोर्स के समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनको ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया था तथा यहां प्रशिक्षित जवानों ने सुरक्षा से जुड़े अनेक साहसिक प्रदर्शन किए। विस अध्यक्ष कल्याण ने एडीजीपी सौरभ सिंह और आईजी (सुरक्षा) पंकज नैन समेत अनेक वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में एमपी-5 बंदूक से सटीक निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने एके-47, ग्लॉक पिस्तौल इत्यादि हथियारों पर भी हाथ आजमाया।
वरिष्ठ अधिकारियों और जवानों को संबोधित करते हुए विस अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि पुलिस जवानों पर राष्ट्र की सुरक्षा की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। कमांडो ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण लेने वाले जवानों को वीआईपी सुरक्षा में तैनात किया जाता है। उन्हें अनेक बार आंतकवादी हमलों जैसी भारी चुनौतियों से भी निपटना होता है। वीआईपी सुरक्षा में तैनात जवानों का कर्तव्य निर्वहन चुनौतीपूर्ण होता है। एक तरफ उन्हें प्रशासनिक आदेशों का पालन करना है, वहीं इस दौरान उन्हें सामान्य लोगों की प्रतिक्रिया भी झेलनी पड़ती है। उन्हें आए दिन साहस और धैर्य की परीक्षा देनी होती है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार एक फिल्म अपने कथानक व प्रस्तुति से दर्शकों को भावविभोर करती है, लेकिन उसके पीछे काफी लोगों की कई माह की सतत साधना होती है। कमांडों भी लंबी साधना से अपने आप को कर्तव्य निर्वहन के लिए तैयार करते हैं। आज इस कार्यक्रम में उनकी इस साधना को प्रत्यक्ष देखने का अवसर मिला है।
कल्याण ने कहा कि आज यहां प्रशिक्षित जवानों के साहसिक और चुनौतीपूर्ण प्रदर्शन को देख उनके द्वारा की गई साधना की सहज झलक मिलती है। इस दृष्टि से इस कमांडो ट्रेनिंग सेंटर को तपोभूमि कहना न्यायोचित होगा।
उन्होंने कहा कि अपने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। इस संकल्प की सिद्धि हम सबके सामूहिक प्रयास से संभव है। कल्याण ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हर विषय को सुव्यवस्थित रूप से आगे बढ़ाते हैं। ऐसे में प्रदेश के विकास को सम्यक गति मिल रही है। उन्होंने पुलिस जवानों से आह्वान किया कि यह समय अपने देश और प्रदेश के विकास के अनुकूल है। ऐसे में महत्वपूर्ण अवसर पर हम सभी को जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए। इससे हम विकास की इस यात्रा में अपना सटीक योगदान दे सकेंगे।
इस दौरान स्वैट कमांडो ने जिप लाइन एंड सीट रिप्लेइंग, रूम इंट्ररवेंशन एंड होस्टेज रेस्क्यू ऑपरेशन, यूएसी अनार्म कॉम्बेक्ट, वन मिनट ड्रील, वैपन हैंडलिंग, वीआईपी सुरक्षा, वॉकआउट ड्रील तथा रिफ्लैक्स शूटिंग का शानदार प्रदर्शन किया।पंचकूला के चौंकी गांव स्थित हरियाणा पुलिस के कमांडो ट्रेनिंग सेंटर में शनिवार को हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण के लिए गार्ड ऑफ ऑनर करता कमांडो दस्ता।
पंचकूला के चौंकी गांव स्थित हरियाणा पुलिस के कमांडो ट्रेनिंग सेंटर में शनिवार को एमपी-5 बंदूक से निशाना साधते हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms
plz call me jitendra patel