वोट चोर – गद्दी छोड़ कैंडल मार्च कार्यक्रम हुआ संपन्न

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर आज जिला और महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में वोट चोर गददी छोड़ पैदल कैंडल निकाला, क्योंकि विगत दिनों संसद व देश में विपक्ष के नेता जननायक राहुल गांधी वोट चोरी का पर्दाफास् कर दिया है,किन्तु देश की सरकार इसे मानने को तैयार नहीं है इसके विरोध में यह मार्च आहूत किया गया है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा के सरकार के इशारे चुनाव आयोग ने विगत राज्यों के चुनाव में भारी धांधली की और फर्जी वोटों के द्वारा प्रदेश व देश की सरकार बनाई है। जिससे उनके प्रति जबरदस्त आक्रोश है। अब देश की सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है और जब तक यह सरकार गददी नहीं छोड़ती उसे कांग्रेस के विरोध का सामना करना पड़ेगा । इस अवसर पर बोलते हुए कांग्रेस कमेटी महानगर अध्यक्ष दिनेश दददा एड. ने कहा कि विगत दिनों संसद में विपक्ष के नेता जननायक राहुल गांधी ने संसद में सरकार की मिली भगत से केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा की गई वोट चोरी का पर्दाफास करने से पूरे देश में उबाल आ गया है। उन्होंने कहा के की आम आदमी की वोट चोरी लोकतंत्र और संविधान के विरुद्ध बहुत बड़ा अपराध है, जिसकी सजा के रूप में उन्हें गददी छोड़ने के साथ जेल भी जाना होगा। तथा कहा कि प्रदेश व देश में चुनाव आयोग सरकार की मनसा के अनुरूप वोट चुराने, हेरा फेरी करने व फर्जी मतदाता बनाकर प्रदेश व देश में सरकारें बना रहा है, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। यह लोकतंत्र के मूल्यों के विरुद्ध है, जिसका खामियाजा सरकार को उठाना पड़ेगा। तथा
जैसा कि आप अवगत है महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी मतदाता सूची में हेरफेर के मुद्दे को गम्भीरता से उठा रही है। इस मुद्दे को 7 अगस्त, 2025 को सांसद राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में और भी स्पष्ट किया, जहाँ उन्होंने कर्नाटक के एक विधानसभा क्षेत्र से प्राप्त साक्ष्यों के माध्यम से मतदाता सूची में भारी अनियमित्ताओं को उजागर किया । उनके खुलासों ने यह दिखा दिया कि किस पैमाने और सटीकता से चुनावी धांधली चुनाव आयोग की नाक के नीचे की जा रही है।
8 अगस्त को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में बेंगलुरू में एक विशाल विरोध रैली आयोजित की गई, जिसमें कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग और नाजिया के बीच खुलेन मिशन को उजागर किया, जो रदत्र और निष्पक्ष चुनावों को कमजोर कर रही है। इंडिया गठबंधन की पार्टियों इस मुद्दे को संसद के अंदर और बाहर लगातार उठा रही हैं. और इस खुलेआम हो रही योट चोरी का पर्दाफाश कर रही हैं। 11 अगस्त को सभी इंडिया गठबंधन के सांसद चुनाव आयोग के पास जवाब मांगने के लिए मार्च करते हुए गए, लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया यह इस सरकार की लोकतांत्रिक विरोध को दबाने की मंशा का स्यष्ट प्रमाण है।
इस संघर्ष को आगे बढ़ाते हुए, और कांग्रेस अध्यक्ष की अध्यक्षता में तथा राहुल गांधी की उपस्थिति में आयोजित अ० कांग्रेस कमेटी के महासचिवों और प्रभारियों की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार, तीन चरणों में राष्ट्रव्यापी अभियान निम्न प्रकार संचालित किये जाने है- विशाल “वोट चोर, गद्दी छोड़” कैंडललाइट मार्च 14 अगस्त, 2025 शाम 8.00 बजे, देश के सभी जिला मुख्यालयों में वरिष्ठ नेताओं, सांसदों, विधायकों, पूर्व सांसदों/पूर्व विधायकों, प्रदेश एवं जिला / शहर पदाधिकारियों, ब्लाक/वार्ड एवं मंडल अध्यक्षों, फ्रंटल संगठनों तथा बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी के साथ कैंडलाइट मार्च आयोजित किया गया। तथा इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता के बी त्रिपाठी कोषाध्यक्ष कमरुददीन सैफी, उल्फत सिंह कठेरिया,एड मुज्जमिल खान, राजन उपाध्याय, सुरेश वाल्मीकि,जिया उरहमान, सुरेश दिवाकर ,मुकेश वाल्मीकि , जोया, पूनम, गुडडू खान आदि मौजूद रहे।