आज़मगढ़: गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार रूपये का इनामिया अभियुक्त हरिकेश सिंह गिरफ्तार


गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार रूपये का इनामिया अभियुक्त हरिकेश सिंह गिरफ्तार
पूर्व की घटना/इतिहास–
दिनांक 02.04.2023 को वादी गजानन्द चौबे प्रभारी निरीक्षक थाना देवगाँव जनपद आजमगढ के द्वारा पंजीकृत मु0अ0स0 135/23 धारा 3(1) यू.पी. गैंगे0 एक्ट थाना देवगाँव मे नामजद अभियुक्त 1. हरिकेश सिंह 2.ऋषिकेश सिंह पुत्रगण स्व0 विरेन्द्र सिंह 3. सिन्धू देवी पत्नि ऋषिकेष सिंह 4.गायत्री देवी पुत्र स्व0विरेन्द्रसिंह निवासीगण सुरुहुलपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर 5. प्यारेलाल पुत्र लालचन्द्र प्रजापति निवासी गोडासन थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर 6.रविन्द्र सिह पुत्र रामबचन ग्राम बेनुपुर थाना देवगाँव जनपद आजमगढ द्वारा आर्थिक भौतिक दुनियाबी लाभ के लिए चोरी व नकबजनी का अपराध किया गया जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक बरदह श्री विकास पाण्डेय द्वारा संम्पादित किया जा रहा था । तथा गिरफ्तारी न होने के दशा में अभि0 हरिकेश सिंह उपरोक्त के ऊपर पुलिस अधीक्षक आजमगढ द्वारा 25 हजार रु0 का पुरस्कार घोषित किया गया था । इसी क्रम मे —-

धर्मेश कुमार साही पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ लखनऊ की पर्वेक्षणधीन टीम जो कि जनपद मऊ में पूर्व से पुरस्कार घोषित व वांछित अभियुक्तो की सुरागरसी पतारसी में मामूर थी कि दिनांक 02.05.23 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि जनपद आजमगढ से पुरस्कार घोषित गैंगे0 एक्ट का अभियुक्त हरिकेश सिंह जनपद मऊ में गाजीपुर मोड के पास मौजूद है इस सूचना पर उ.नि.अतुल चतुर्वेदी मय हमराह हे.का. नीरज पाण्डेय व सुशील सिंह, हे.का. रामनिवास शुक्ल, का0 राजीव कुमार मय वाहन सरकारी यू.पी. 32 बीजी 4485 मय चालक का0 जैलसिंह द्वारा मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर गाजीपुर मोड पहुचे जहाँ मुखबिर की निशान देही पर गाजीपुर मोड पर पूर्व से खडे एक व्यक्ति को रोंका गया तथा नाम पता पूछा गया तो अपना नाम हरिकेश सिंह पुत्र स्व0 विरेन्द्र सिंह नि0 ग्राम बेनूपुर थाना मेहनगर जनपद आजमगढ बताया यह विश्वास होने पर कि पकडा गया व्यक्ति जनपद आजमगढ के मु0अ0सं0 135/23 धारा 3(1) यू.पी. गैंगे0 एक्ट थाना देवगाँव जनपद आजगमढ का वांछित व 25000/ रुपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्त है । पकडे गये अभियुक्त को मा0 उच्चतम न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के दिशा निर्देशो का अक्षरशः पालन करते हुए समय 19.30 बजे हिरासत पुलिस लिया गया । गिरफ्तारी की सूचना अभियुक्त के परिजनो को दी गयी है । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग- 1- मु0अ0स0 135/23 धारा 3(1) यू.पी. गैंगे0 एक्ट थाना देवगाँव जनपद आजगमढ
आपराधिक इतिहास-
क्र.स. मु.अ.स. धारा थाना जनपद

  1. 395/21 411/413/414 भादवि देवगाँव आजमगढ
  2. 223/22 457/380/411 भादवि देवगाँव आजमगढ
  3. 262/22 457/380/411 भादवि देवगाँव आजमगढ
  4. 309/22 379/411 भादवि देवगाँव आजमगढ
  5. 353/22 457/380/411 भादवि देवगाँव आजमगढ
  6. 253/2020 411/413/414 भादवि कोतवाली आजमगढ
  7. 275/21 436/504/506 भादवि मेहनगर आजमगढ
  8. 159/20 379/411 भादवि सिधारी आजमगढ
    9 15/20 457/380/411 भा.द.वि. मोहम्मदाबाद मऊ
    10 1170/14 457/380 भा.द.वि. कोतवाली मऊ मऊ

गिरफ्तार अभियुक्त –
1- हरिकेश सिंह पुत्र स्व0 विरेन्द्र सिंह नि0 ग्राम बेनूपुर थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ
पुलिस टीम (एसटीएफ लखनऊ)-

  1. उ.नि.अतुल चतुर्वेदी, हे.का. नीरज पाण्डेय, हे0का0सुशील सिंह, हे.का. रामनिवास शुक्ल, का0 राजीव कुमार, यू.पी. 32 बीजी 4485 चालक का0 जैलसिंह एसटीएफ लखनऊ उ0प्र0

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा डायल– 112 (पीआरवी-1059) के कर्मचारियो को सराहनीय कार्य हेतु दिया गया प्रशस्ति पत्र

Thu May 4 , 2023
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा डायल– 112 (पीआरवी-1059) के कर्मचारियो को सराहनीय कार्य हेतु दिया गया प्रशस्ति पत्र दिनांक- 02.05.2023 को समय- 20:55 बजे पर पीआरवी-1059 थाना- दीदारगंज पर नियुक्त कर्मचारियो को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम- गद्दोपुर थाना- दीदारगंज में कार व बाइक में दुर्घटना हो गयी, जिसमे बाइक सवार […]

You May Like

Breaking News

advertisement