असामयिक निधन से विभाग एवं वाहन चालक समुदाय में शोक की लहर

जनपद आजमगढ़ स्वास्थ्य विभाग के वाहन चालक एवं जनपद आजमगढ़ वाहन चालक संघ के जिला अध्यक्ष श्री सरवर खाँ का कल दिनांक 25 दिसम्बर 2025 को लखनऊ में उपचार के दौरान निधन हो गया। उनके असामयिक निधन से विभाग एवं वाहन चालक समुदाय में शोक की लहर है।
आज दिनांक 26 दिसम्बर 2025 को दिवंगत श्री सरवर खाँ की स्मृति में मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय, आजमगढ़ के सभाकक्ष में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एन. आर. वर्मा की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित की गई। शोक सभा में अधिकारी, कर्मचारी एवं वाहन चालक संघ के सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की वक्ताओं ने स्व० सरवर खाँ को एक कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासित एवं सहयोगी व्यक्तित्व बताते हुए कहा कि उन्होंने जिला अध्यक्ष, वाहन चालक संघ के रूप में सदैव समन्वय और सौहार्द बनाए रखा। उनका निधन एक अपूरणीय क्षति है।
दिवंगत के प्रति शोक व्यक्त करते हुए आज के दिन शोक स्वरूप मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय बंद रखा गया।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिवार को संबल प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।




