सेना से लौटे जवान का किया स्वागत,

मंदसौर से ब्यूरो चीफ मंगल देव राठौर खास रिपोर्ट

सेना से लौटे जवान का हुआ स्वागत

मंदसौर। देश की सेवा करने वाले वीर जवान 17 वर्ष की देशसेवा का संकल्प पूरा कर अपने परिवार के बीच लौटे। जिले के देश की सेवा करने वाले जवान निर्भयसिंह डांगी, नरेंद्र खटवाड़ घर लौटे तो ग्राम डिगांव में ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। निर्भयसिंह डांगी ग्राम टिडवास के रहने वाले हैं वहीं नरेंद्र खटवड़ मंदसौर में संजीत नाका पर रहते हैं। दोनों जवान 17 वर्ष देश की सेवा कर अपने परिवार के बीच लौट रहे थे इस दौरान ग्राम डिगांव चौपाटी पर हार-फूल पहनाकर स्वागत किया गया। कांग्रेस नेता परशुराम सिसोदिया, किशोर गोयल, पूर्व सरपंच हरिवल्लभ शर्मा, मोहनलाल चौहान, दशरथ आंजना, विशाल आंजना सहित ग्रामीण शामिल थे।
शाल-श्रीफल एवं पुष्पहार से स्वागत किया
गांधीसागर। ग्राम के निवासी दिलीप धनगर थल सेना आर्मी में 17 वर्ष की सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने पर आए। ग्रामीणों एवं वरिष्ठजनों, विभिन्ना संगठनों, पुलिस थाना स्टाफ द्वारा शाल-श्रीफल एवं पुष्पहार से स्वागत किया गया। गांधीसागर के नवयुवक मित्रों ने डीजे ढोल धमाकों के साथ भारत माता की जय के नारे के साथ भाग लिया। सेवानिवृत्त दिलीप धनगर ने बताया कि मैने जबलपुर से ट्रेनिंग प्राप्त की। पुणे में पहली पोस्टिंग हुई। उसके बाद जम्मू-कश्मीर में पोस्टिंग हुई। वहां छह वर्ष सेवा के पश्चात भागलपुर, शिमला, दिल्ली के साथ ही ग्वालियर में 17 वर्ष पूर्ण होने पर सेवानिवृत्त हुआ। गृह ग्राम में वरिष्ठजनों व ग्रामवासियों के स्वागत को देख अभिभूत हूं। महसूस कर रहा हूं कि सेना के प्रति बहुत सम्मान व लगाव है।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:बिजली समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Tue Jan 4 , 2022
आजमगढ़: बिजली विभाग की समस्याओं व लापरवाही को लेकर जिला मंत्री हरिवंश मिश्रा ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर किया कार्रवाई की मांग जिला मंत्री हरिवंश मिश्रा ने बताया उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 18 घंटे बिजली देने के लिए जिला प्रशासन को आदेशित किया गया है लेकिन वही बिजली विभाग की […]

You May Like

advertisement