अपने कर्तव्यों का जगह-जगह निर्वहन करते हुए शासन के मनसानरूप लगातार स्वच्छता अभियान चलाया

आजमगढ़ स्वच्छता नियंत्रण अभियान के तहत जनपद के जिला पंचायत राज अधिकारी के आदेश क्रम में ग्राम पंचायत कोठारा में अमृत सरोवर के रोड के दोनों पटरी पर घास की कटाई करते हुए संचारी रोकथाम नियंत्रण अभियान के तहत सहायक विकास अधिकारी पंचायत मनोज श्रीवास्तव के देख रेख में आदेश क्रम में जहां-जहां कार्यक्रम होना सुनिश्चित किया गया है वहां वहां के आसपास के रोड के आसपास विशेष साफ-सफाई किया जा रहा है इस समय जो डेंगू मलेरिया का प्रकोप चल रहा है उससे निस्तारण पाने के लिए कचरा हटाते हुए झाड़ू लगाते हुए दवा का छिड़काव करते हुए सफाई कर्मचारियों द्वारा अपने कर्तव्यों का जगह-जगह निर्वहन करते हुए शासन के मनसानरूप लगातार स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जिससे कि रोगों पर नियंत्रण पाया जाए आज दिनांक 14 नवंबर 2025 को ग्राम प्रधान जी के देखरेख में ग्राम पंचायत कोठारा में रोड के दोनों पटरी पर पंचायत भवन के परागण के आसपास स्वच्छ भारत मिशन के तहत साफ सफाई करते हुए आसपास के लोगों को जागरुक करते हुए कि आप लोग स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें जिससे कि जो नए-नए रोगों का प्रकोप चल रहा है उससे निस्तारण पाया जाए नियंत्रण अभियान के तहत आज के साफ सफाई में जिला अध्यक्ष सीपी यादव वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया सेक्टर प्रभारी राज बहादुर चौधरी महिला वीरांगना ब्लॉक अध्यक्ष सीमा मौर्य कुसुम अनीता सरिता सेक्टर प्रभारी महेश यादव अतुल कुमार अजय मौर्या शिव कुमार उमेश यादव चंद्रभान यादव बृजेश चौहान अमरजीत यादव रामकुमार दयानंद भारती लीलावती देवी राजेश विनोद कुमार पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश कुमार परविंदर लाल मुराली यादव कमलेश कुमार एहसान मोहम्मद असलम श्री कृष्णा यादव आदि लोग मौजूद रहे ग्राम पंचायत कोठारा विकासखंड पल्हनी जनपद आजमगढ़



