श्री बांके बिहारी जी की असीम कृप्या से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन धवन कालोनी फिरोजपुर शहर में हो रहा है

फिरोजपुर 28 दिसंबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:-

पंडित गोबिंद राम शास्त्री जी श्री धाम वृन्दावन वालों जी के मुखारविंद से कथा ज्ञान में श्री कृष्ण जी द्वारा रचित महारास का जब आयोजन किया गया तभी कृष्ण जी की मुरली की मधुर धुन सुन त्रेता युग के ऋषिगन दुआपरयुग में गोपियों के रुप में कृष्ण के साथ महारस में शामिल हुए। शिवशंकर भी नारीरुप बना कर महारास का आनन्द लेने लगे। जब गोपियों ने उनका घूंघट उठा देखा तभी शिवजी वहां गोपीश्वर रुप में स्थापित हो गए। गिरवर बृजवासी जी ने सुन्दर सुन्दर भजनों से संगतों को निहाल किया। आज की कथा में दुआरकादिश रुक्मणि के स्वंवर की झाँकी में कशिश व दीपा चौहान ने संगतों साथ नाच गा कर अपनी हाजरी लगवाई। सुरिंदर कुमार मोंगा, जगदीश गोयल, शोरिया मोंगा, अनिल कालिया, दीपक जोशी, गौरव,अशोक अरोड़ा, दिनेश कुमार दीपक स्टूडियो,करण ,अश्वनी शर्मा,प्रेम कुमार शर्मा, अमित सेठी, विशाल, ज्योति मोंगा, सरोज मोंगा, सरोज गोयल, ने कथा का आनन्द लिया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:पीएसएम कालेज में कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान युवकों में हुई हाथापाई, पीड़ित युवक ने थाने में की शिकायत

Tue Dec 28 , 2021
पीएसएम कालेज में कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान युवकों में हुई हाथापाई, पीड़ित युवक ने थाने में की शिकायत ✍️ प्रशांत कुमार त्रिवेदीकन्नौज शहर के मकरंद नगर क्षेत्र के अंतर्गत जीटी रोड स्थित पंडित सुंदरलाल मेमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान कुछ युवकों में मामूली कहासुनी को […]

You May Like

advertisement