महिला ने लगाई नाबालिग लड़की को बरामद करने की गुहार, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

महिला ने लगाई नाबालिग लड़की को बरामद करने की गुहार, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : सीबीगंज थाना क्षेत्र के गांव खना गौटिया की महिला ने अपनी पन्द्रह वर्षीय पुत्री के अपहरण की सूचना थाना पुलिस को लिखित तहरीर देकर दी , महिला ने अपनी नावालिग पुत्री की सकुशल बरामदगी और आरोपियों के खिलाफ कठोर दंडनात्मक कार्यवाही करने की गुहार लगाई है। महिला की तहरीर पर थाना पुलिस ने महिला द्वारा बताये गए आठ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, सीबीगंज थाना क्षेत्र के गांव खना गोटिया की रहने वाली महिला नूर बानो पत्नी शराफ हुसैन ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया । कि 22 दिसंबर की रात में लगभग 1:00 बजे के करीब पड़ोस में रहने वाले आकाश, सुखबीर, अमन पुत्रगण विशम्भर दयाल, और विशम्भर की पुत्री सुजाता व पत्नी भगवान देवी, और आकाश के दोस्त विनोद पुत्र बद्री प्रसाद, विनायक पुत्र सुनील शुक्ला, देवेश पुत्र कल्लू के द्वारा नाबालिक पुत्री शबनूर जिसकी आयु लगभग 15 वर्ष है, को घर से अपहरण करके ले गया। महिला ने बताया है, कि जब उसने विशम्भर और विशम्भर के परिवार वालों से अपनी पुत्री शबनूर को वापस करने को कहा, तो विशम्भर के परिवार वालों ने कहा, कि दो दिनों में तुम्हारी लड़की घर वापस आ जायेगी । इस मामले पर तुम खामोश रहो। तथा दो दिन बीत गए, तब महिला नूर बानो द्वारा विशम्भर से दोबारा लड़की को वापस करने को कहा गया । जिस पर विशम्भर और विशम्भर के परिवार वालों ने लड़की वापस करने से साफ मना कर दिया । तथा कहा कि हमारे लड़के आकाश पर कई मुकदमें चल रहे हैं, वह बदमाश है ज्यादा बोलोगी तो तुम्हे, तुम्हारी लड़की व परिवार को जान से मार देंगे। महिला ने पुलिस को दी, तहरीर में बताया है कि आकाश पुत्र विशम्भर दयाल का गुंडे, बदमाशों का एक बड़ा गैंग है और आकाश पर लूट, गुंडई, चैन स्नैचिंग, चोरी के कई मुकदमें चल रहे हैं। विशम्भर के परिवार वालों की धमकी से घबराई महिला ने थाना पुलिस को लिखित रूप में शिकायत दी । तथा लड़की शबनूर के सकुशल घर वापसी के लिए पुलिस से गुहार लगाई है। जिसके बाद थाना पुलिस ने आकाश समेत अन्य आठ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोतवाली आंवला पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार तथा दूसरा भागने में हुआ कामयाब, कब्जे से चोरी हुआ माल व नगदी बरामद

Thu Dec 28 , 2023
कोतवाली आंवला पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार तथा दूसरा भागने में हुआ कामयाब, कब्जे से चोरी हुआ माल व नगदी बरामद दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : आंवला थाने के मोहल्ला पक्का कटरा स्थित ममता शर्मा पुत्री संतोष कुमार शर्मा निवासी मोहल्ला पक्का कटरा शास्त्री वाली गली कस्बा आंवला […]

You May Like

advertisement