मानव सेवा को समर्पित येस मैन विपुल नारंग को पंजाब के राज्यपाल ने किया सम्मानित

पंजाब गवर्नर गुलाबचंद कटारिया से सम्मानित होकर फिरोजपुर पहुंचे युवा समाज सेवक विपुल नारंग का फिरोजपुर की समाज सेवी संस्थाओं ने किया भव्य स्वागत
(पंजाब) फिरोजपुर 15 अक्टूबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
मानव सेवा को समर्पित यस मैन के नाम से जाने जाते विपुल नारंग को पंजाब के राज्यपाल ने उनकी उत्कृष्ट सेवाओं को देखते हुए सम्मानित किया।
गवर्नर गुलाब चंद कटारिया से सम्मानित होकर फिरोज़पुर पहुँचे युवा का समाजसेवी संस्थाओं ने उनका भव्य स्वागत किया। हर जरूरतमंद की मदद के लिए हमेशा आगे रहने वाले और लोक कल्याण के कार्यों को प्राथमिकता देने वाले युवा विपुल नारंग भले ही किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, लेकिन उनके समाजसेवा से जुड़े कार्य हर ओर चर्चा का विषय बने रहते हैं। समाजसेवा कार्यों के चलते कई बार ज़िला स्तर पर हुए सम्मान समारोहों में सम्मान चिन्ह प्राप्त कर चुके इस युवक को यहां राज्य स्तर पर भी कई बार प्रशंसा पत्र मिल चुके हैं, वहीं पंजाब के राज्यपाल श्री गुलाब चंद कटारिया द्वारा विशेष रूप से निमंत्रण पत्र देकर सम्मानित किया गया। फिरोज़पुर का यह उदाहरणीय युवा विपुल नारंग, यहां अपने पिता को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गौशाला की गायों के लिए अनेक प्रकार के कार्य कर चुका है, वहीं वह छोटे बच्चों को बीमारियों से मुक्त करने और उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने में समर्थ बनाने के लिए हर प्रकार का प्रयास करता आ रहा है। जिसकी सर्वत्र सराहना हो रही है। फिरोज़पुर में ज़िला प्रशासन का सहयोग करते हुए विपुल नारंग लगातार स्कूली बच्चों की पढ़ाई में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने के लिए यहां लगभग सभी सरकारी स्कूलों में विशेषज्ञों की टीम ले जाकर बच्चों की आँखों की जाँच करवा कर उन्हें चश्मे उपलब्ध करवा चुका है, वहीं बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए समय-समय पर मेडिकल चेकअप कैंप भी लगाता आ रहा है। इसी कारण प्रत्येक स्कूल का प्रबंधन किसी भी जरूरतमंद बच्चे की सहायता के लिए विपुल नारंग से संपर्क करता है, क्योंकि इस युवक के मुँह में ‘ना’ जैसा शब्द ही नहीं है और वह भी बिना किसी देरी के बच्चों की हर तरह से मदद करता आ रहा है। चाहे वह स्कूल की फीस हो,यूनिफॉर्म,किताबें-कॉपियाँ,
चिकित्सीय सुविधा, यहाँ तक कि अगर बच्चे की कोई और घरेलू ज़रूरत हो, उसे भी वह पूरा करता है।
पंजाब के राज्यपाल श्री गुलाब चंद कटारिया से सम्मान चिन्ह प्राप्त कर फिरोज़पुर पहुँचे श्री विपुल नारंग का यहां बड़ी संख्या में समाजसेवी संगठनों ने स्वागत किया, वहीं विपुल नारंग ने बातचीत करते हुए बताया कि उन्हें यह पुरस्कार रेड क्रॉस के पैट्रन (संरक्षक) के रूप में दिया गया है। बातचीत में उन्होंने यह भी बताया कि उनके द्वारा अनेक समाज सेवा के कार्य किए गए हैं और ये कार्य आगे भी लगातार चलते रहेंगे। अपने द्वारा किए जा रहे कार्यों का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि विशेष ज़रूरतों वाले बच्चों की हर तरह की आवश्यकता को पूरा करते हुए जहाँ स्कूल को ए.सी., फ्रीज और इनवर्टर उपलब्ध करवाया गया, वहीं बच्चों की चिकित्सा के दौरान उनकी आवश्यकता अनुसार एम.आर.आई. और सिटी स्कैन जैसी जाँच भी करवाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि अनेक स्कूलों में जाकर पढ़ाई में निपुण बच्चों को दृष्टि संबंधी समस्याओं से जूझते देख, उन्होंने अपने स्तर पर सैकड़ों बच्चों को चश्मे उपलब्ध करवाए हैं। साथ ही, बच्चों की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए कई ज़रूरतमंद बच्चों की फीस भी उन्होंने स्वयं अदा की है। हिंदू धर्म की बात करते हुए युवा विपुल नारंग ने कहा कि हमारे बुज़ुर्गों से ही गौ माता की पूजा होती आ रही है, और इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए वह गौशाला में हर दिन चाहे त्योहार हो या परिवार के किसी सदस्य का जन्मदिन गायों को हरा चारा, गुड़ और खल-बिनौला उपलब्ध करवाते हैं। साथ ही घायल गायों का इलाज भी करवाते आ रहे हैं और गौशाला के निर्माण में अपने स्तर पर आर्थिक सहायता भी दी है। सड़कों पर घूमते पशुओं की बात करते हुए उन्होंने बताया कि गायों को गौशाला लाने के लिए उन्होंने एक गाड़ी भी गौशाला को उपलब्ध करवाने में मदद की है।
विकलांग तानिश का ज़िक्र करते हुए उन्होंने बताया कि इस युवा को यहां ज़िला प्रशासन के सहयोग से कृत्रिम अंग लगवाया गया, वहीं ‘मनुष्यता की सेवा सोसाइटी, लुधियाना’ के सहयोग से एक ज़रूरतमंद लड़की को हाथ भी लगवाया गया ताकि वह आत्मनिर्भर बन सके। स्पोर्ट्स हॉकी खेलने वाली लड़कियों को साइकिल हॉकी शूज दिए। उन्होंने कहा कि वह केवल आर्थिक सहायता को ही अपना कर्तव्य नहीं मानते, बल्कि खुद हादसा पीड़ितों तक पहुँचकर उन्हें रक्तदान भी करते आ रहे हैं, और अब तक 50 से अधिक बार रक्तदान कर चुके हैं।
फिरोजपुर के ब्लाइंड होम में भी उन्होंने खूब सेवा की है ब्लाइंड होम के लिए वाटर कूलर, एयर कूलर, मेडिकल कैंप और उनकी जरूरत को देखते हुए कई तरह के कार्य करवा कर दिए हैं। विपुल नारंग का मानना है कि अपने माता-पिता के आशीर्वाद से यह सारे कार्य निरंतरण जारी रहेंगे।