यूथ वीरांगनाएं संस्था द्वारा झुग्गी क्षेत्र में बिखरी नववर्ष की खुशियाँ, बच्चों को मिला स्नेह और सम्मान

“यूथ वीरांगनाएं संस्था द्वारा झुग्गी क्षेत्र में बिखरी नववर्ष की खुशियाँ, बच्चों को मिला स्नेह और सम्मान”
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
छाया – अमित दूरभाष – 9416191877

हिसार : नववर्ष का आरंभ केवल आतिशबाज़ी और जश्न से नहीं,सेवा और संवेदना से भी किया जा सकता है – यह सिद्ध कर दिखाया ‘यूथ वीरांगनाएं संस्था’ ने, जिन्होंने नववर्ष के अवसर पर झुग्गी बस्ती के बच्चों और महिलाओं के साथ मिलकर एक विशेष सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया। इस आयोजन में यूथ वीरांगनाओं ने अपने हाथों से ड्राई फ्रूट वाले मीठे चावल पकाकर 50 से अधिक लोगों को परोसा। इसके साथ ही 30 बच्चों को गरम टोपी और मोज़े तथा महिलाओं को ऊनी शॉल भेंट की गईं, ताकि वे इस कड़ाके की ठंड में कुछ राहत पा सकें।

कार्यक्रम की सबसे खास बात यह रही कि केवल भौतिक वस्तुएं ही नहीं, बल्कि स्वास्थ्य,स्वच्छता और आत्मसम्मान से जुड़ी जागरूकता भी लोगों तक पहुँचाई गई।
बच्चों और महिलाओं को प्रेरित किया गया कि:
भोजन से पहले हाथ धोना संक्रमण से बचाता है। पूरा शरीर ढककर रहना ठंड से सुरक्षा देता है,साफ़- सुथरे कपड़े, नाखून काटना, दांत साफ़ रखना जैसी आदतें उन्हें स्वस्थ और आत्मनिर्भर बनाती हैं। यूथ वीरांगनाओं ने बच्चों संग गेम्स व रोचक कहानियां सुनाई, जिससे बच्चों में आत्मविश्वास और अपनापन महसूस हुआ। यूथ वीरांगना वीना ढींगरा ने बताया कि हमारा उद्देश्य सिर्फ वस्त्र या भोजन देना नहीं, बल्कि इन बच्चों को यह एहसास दिलाना है कि वे अकेले नहीं हैं। समाज उनका है, और वे समाज के लिए जरूरी हैं। कार्यक्रम को देखकर स्थानीय लोग भी भावुक हो उठे और युवाओं की इस पहल की जमकर सराहना की। इस अवसर पर गीतांशा,जानवी, वीना,कीर्ति,मंजू, आशु, पूजा कुकरेजा, सिमरन व अन्य वीरांगनाएं मौजूद रहीं।




