बरेली: के.सी.एम.टी. में युवा संवाद – 2047 में भाषण प्रतियोगिता द्वारा युवाओं को किया जागरूक

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : खण्डेलवाल कॉलेज, बरेली की एन0एस0एस0 इकाई द्वारा युवा संवाद इंडिया 2047 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नवाबगंज के विधायक डॉ. एम.पी.आर्य, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी श्री अनूप अग्रवाल, महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ विनय खण्डेलवाल, महानिदेशक डॉ.अमरेश कुमार, प्राचार्य डॉ. आर.के. सिंह एवं प्रशासनिक अधिकारी श्री राकेश चतुर्वेदी के द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर हुआ। तत्पश्चात अमृत काल के पंच प्रण के पांच में से दो विषयों ’विकसित भारत एवं नागरिकों के कर्तव्य’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे बरेली के विभिन्न महाविद्यालयों बरेली कॉलेज, रोहिलखंड विश्वविद्यालय,रानी अवंतीबाई महाविद्यालय ,साहू रामस्वरूप, राजश्री, मैस्कॉट तथा अन्य महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग कर संबंधित विषय पर अपने वक्तव्य को रखते हुए पंच प्रण के विषय में जाना और पंचप्रण को आत्मसात कर देश की समृद्धि में सहभागी बनने का संकल्प भी लिया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि नवाबगंज के विधायक डॉ. एम.पी. आर्य जी ने कहा कि किसी भी देश के युवा उस राष्ट्र की सबसे अनमोल शक्ति होती है । जिसकी और राष्ट्र उम्मीद से देखता है। युवाओं को अपनी शक्ति समझते हुए विकास में अग्रणी भूमिका निभाने की आवश्यकता है ।साथ ही उन्होंने कहा कोई भी युवा बेकार नहीं होता और प्रत्येक युवा में प्रतिभा छिपी होती है जिसके बल पर वह देश का नाम रोशन करने की क्षमता रखता है। युवा संवाद मे पंचप्रण के अंतर्गत विकसित भारत का लक्ष्य विषय पर बोलते हुए वायु सेना से सेवानिवृत्त समाजसेवी श्री अनूप अग्रवाल जी ने कहा कि आजादी के नायकों ने हमें आजादी दिलाई और अब आजाद देश को विकसित राष्ट्र और विश्व गुरु बनाने की जिम्मेदारी हमारी है ।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबन्ध निदेशक श्री विनय खण्डेलवाल, महानिदेशक डॉ. अमरेश कुमार एवं प्राचार्य डॉ. आर.के. सिंह जी ने कहा कि जब हम संगठित होकर किसी दिशा में प्रयास करते हैं तो सार्थक परिणाम प्राप्त होते हैं। इसलिए विकसित भारत की ओर किए गए प्रयासों में एकता और एकजुटता की महत्वपूर्ण भूमिका है। निर्णायक मंडल के सदस्यों श्रीमती मीनू, श्रीमती शिवानी , श्री अनूप अग्रवाल, डॉ. अहसान के द्वारा विकसित भारत विषय में रोहिलखंड विश्विद्यालय से सुनैना को प्रथम , बरेली कॉलेज से दीपांशु को द्वितीय , के.सी.एम.टी. से हरपाल को को तृतीय एवं अवंतिवाई से हिमानी एवं रोहिलखंड विश्विद्यालय से शांतनु को सांत्वना पुरस्कार तथा नागरिकों के कर्तव्य विषय पर अवंतीबाई महाविद्यालय से ज्योति शर्मा को प्रथम रोहिलखंड विश्विद्यालय से स्वर्णिमा को द्वितीय, रोहिलखंड विश्विद्यालय की प्रतिमा को तृतीय व के.सी.एम.टी. की ईशा सिंह व साहू राम स्वरूप से प्रतिष्ठा पाठक को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया ।मंचासीन मुख्यअतिथिजनों व समस्त विद्वजनों द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई । सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्राचार्य डॉ.आर.के. सिंह जी ने अतिथियों का आभार प्रकट किया व सभी युवा प्रतिभागियों की प्रशंसा की। समस्त कार्यक्रम एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सविता सक्सेना के निर्देशन में हुआ। कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रवक्ता श्री नृपेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षा संकाय के समस्त प्रवक्ताजनों डॉ. शिव स्वरूप शर्मा, डॉ. कल्पना कटियार, ले. रचना, प्रज्ञा , डॉ. तरुणा ,मुक्ता , सीमा , स्वाति , रितेश ,अनुराधा, त्रिवेंद्र, हरीश , जावेद एवं समस्त प्रवक्तागणों का विशेष सहयोग रहा।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

युवती को पड़ोस में रहने वाला मनचला युवक, कर रहा अश्लील हरकतें व छेड़छाड़ थाना पुलिस दी लिखित शिकायत

Sat Mar 30 , 2024
दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : सीबीगंज,एक मनचला युवक अपने पड़ोस में रहने वाली युवती को आते जाते अश्लील हरकतें करते हुए छेड़छाड़ करता है और युवती से खुद के संबंध होने की अफवाह फैलाते हुए उसका रिश्ता तुड़वाने का प्रयास कर रहा है। इस मामले को लेकर युवती की मां […]

You May Like

Breaking News

advertisement