वाराणसी में व्यापार में प्रतिस्पर्धा को लेकर हुए विवाद में युवक को गोली मार दी


वाराणसी :

वाराणसी में व्यापार में प्रतिस्पर्धा को लेकर हुए विवाद में युवक को गोली मार दी

पूर्वांचल ब्यूरो

बीती देर रात लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के मझमटिया इलाके में अनुराग सिंह (25) नाम के युवक को गोली मारी गई. आनन-फानन में घायल अनुराग को बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों द्वारा अनुराग का उपचार किया जा रहा है. वहीं, वारदात के संबंध में अनुराग के पिता अनिल कुमार सिंह ने लालपुर पांडेयपुर में 3 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने संकठा नगर कॉलोनी के प्रकाश सिंह उर्फ लल्ला, मझमिटिया के उदय सिंह उर्फ गोलू और महादेव नगर कॉलोनी के गोलू सिंह तलाश शुरू कर दी है.

दरअसल, मझमिटिया गांव निवासी अनिल कुमार सिंह का बेटा अनुराग मिट्‌टी ढुलाई का काम बड़े पैमाने पर करता है. प्रकाश, उदय और गोलू भी मिट्‌टी के कारोबार से ही जुड़े बताए जा रहे हैं. प्रथम दृष्टया मामला मिट्टी के ढुलाई को लेकर प्रतिस्पर्धा से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.

वहीं, घटना के संबंध में लालपुर पांडेयपुर थाना प्रभारी सतीश कुमार यादव ने बताया कि मामला व्यापार की आपसी प्रतिस्पर्धा से जुड़ा हुआ है. नामजद तीनों आरोपी अपने ठिकाने छोड़ कर भागे हुए हैं. उनके करीबियों से पूछताछ कर उनका पता लगाया जा रहा है. इसके साथ ही तीनों आरोपियों की तलाश में पुलिस की तीन टीमें दबिश दे रही हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

काशी के इस अद्भुत शिवलिंग की आकृति हर साल एक तिल बढ़ती है

Wed Jul 20 , 2022
वाराणसी : काशी के इस अद्भुत शिवलिंग की आकृति हर साल एक तिल बढ़ती है पूर्वांचल ब्यूरो ऐसा ही अनोखा और चमत्कारिक धाम वाराणसी के केदारखण्ड में स्थित श्री तिलभंडेश्वर महादेव (Sri Tilbhandeshwar Mahadeva Temple) है. मान्यताओं के मुताबिक, काशी के इस अद्भुत शिवलिंग की आकृति हर साल एक तिल […]

You May Like

advertisement