चोरी गये सामान के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

थाना- तरवां
चोरी गये सामान के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
पूर्व की घटना-
दिनांक 17.12.23 को वादी लालमनी यादव पुत्र स्व0 हजारी यादव सा0 उचहुवा कोदोपुर थाना तरवां जनपद आजमगढ ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दिया कि विपक्षी 1. रमेश पुत्र नजीर 2. बसन्त पुत्र करिया निवासीगण अज्ञात 3. 08 से 10 व्यक्ति नाम पता अज्ञात द्वारा वादी मुकदमा के घर से दो जोड़ी पायल सफेद धातु व एक पीली धातु की चैन व 500 रुपये के 4 नोट ( कुल दो हजार रुपये ) तथा साड़ी अन्य कपड़े चोरी कर लिया गया है। के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 348/2 धारा 457, 380 भादवि बनाम 1. रमेश पुत्र नजीर 2. बसन्त पुत्र करिया निवासीगण अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था । जिसकी विवेचना उ0नि0 जितेन्द्र कुमार सिंह द्वारा सम्पादित किया जा रहा है ।
गिरफ्तारी की विवरण-
दिनाक 17-12-2023 को उ0नि0 जितेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में बाद विवेचना वादी / अभियुक्त की निशान देही पर घटना स्थल उचहुवा कोदोपुर समय 14.00 बजे में अभि0 रमेश के कब्जे से मय बरामद शुदा माल महुवा के पेड़ के नीचे झाड़ पर दो जोड़ी पायल सफेद धातु व एक पीली धातु की चैन व 500 रुपये के 4 नोट (कुल दो हजार रुपये ) तथा अभि0 बसन्त के कब्जे से एक कपड़े का झोला , झोले में 05 साडी व अन्य कपड़ा बरामद हुआ । बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि का बढोत्तरी किया गया है ।
पंजीकृत अभियोग-
1- मु0अ0सं0 348/23 धारा 457, 380 भादवि बढोत्तरी धारा 411 भादवि थाना तरवां आजमगढ़
आपराधिक इतिहास-
क्र.सं. मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
1 348/23 457, 380 भादवि व बढोत्तरी धारा 411 भादवि तरवां आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्त

  1. रमेश पुत्र नजीर मैनुद्दीनपुर ( वारी गांव ) थाना जहानागंज, आजमगढ़
  2. वसन्त पुत्र करिया निवासीगण मैनुद्दीनपुर ( वारी गांव ) थाना जहानागंज, आजमगढ़
    बरामदगी-
    1-अभि0 रमेश के कब्जे से मय बरामद शुदा माल महुवा के पेड़ के नीचे झाड पर दो जोड़ी पायल सफेद धातु व एक पीली धातु की चैन व 500 के 4 नोट कुल दो हजार रुपये
    2-अभि0 बसन्त के कब्जे से एक कपड़े का झोले में 05 साड़ी व अन्य कपड़े बरामद हुआ ।
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
    उ0नि0 जितेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह का0 गुलशेर अली व का0 हर्षित कुमार थाना तरवां आजमगढ़

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: विभिन्न थानों द्वारा चलाये गए चेकिंग अभियान में 448 वाहनों का चालान

Sun Dec 17 , 2023
जनपद आजमगढ़ के विभिन्न थानों द्वारा चलाये गए चेकिंग अभियान में 448 वाहनों का चालान। दिनांक- 17.12.2023 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा जनपद आजमगढ़ की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने तथा अवांछित गतिविधियों पर लगाम लगाने के क्रम में चलाये गये अभियान में जनपद के कुल 98 स्थानों […]

You May Like

advertisement