आज़मगढ़: अहरौला क्षेत्र मे लूट की घटना करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार; 02 तमंचा, 02 खोखा कारतूस, 04 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 30000/- हजार रुपया नकद(लूट के), मोबाइल, आई कार्ड व 01 मोटर साइकिल बरामद

थाना अतरौलिया
थाना अहरौला क्षेत्र मे लूट की घटना करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार; 02 तमंचा, 02 खोखा कारतूस, 04 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 30000/- हजार रुपया नकद(लूट के), मोबाइल, आई कार्ड व 01 मोटर साइकिल बरामद।

पूर्व की घटना का विवरण- दिनांक 19.12.2023 को वादी रणधीर कुमार पुत्र वेचन राम ग्रा0 रामपुर जीवन थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर द्वारा सूचना दिया गया कि मै शाम को भारत फाइनेन्स इन्कूल्जन लिमिटेड (इण्डसेन बैंक) की वसूली का 105121/- रुपये, 01 टैब, 01 बायोमैट्रीक लेकर आ रहा था कि रास्ते में ग्राम तकिया रोड पर 03 अज्ञात व्यक्तियो ने अरहर के खेत से निकल कर मुझे रोका औरे मेरे पास से भारत फाइनेन्स इन्कूल्जन लिमिटेड (इण्डसेन बैंक) की वसूली का 105121/- रुपये, 01 टैब, 01 बायोमैट्रीक, आइकार्ड व गाड़ी के कागजात लूट कर भाग गये जिसके सम्बन्ध में थाना अहरौला पर मु0अ0सं0 431/2023 धारा 392 भादवि0 पंजीकृत कर विवेचना व0उ0नि0 पवन कुमार सिंह के द्वारा की जा रही है।
➡ उपरोक्त मुकदमें में थाना अहरौला क्षेत्र से मुठभेड़ के दौरान 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर 02 तमंन्चा, 02 खोखा कारतूस, 02 जिन्दा कारतूस, लूट 50 हजार रुपये, बायोमैट्रिक्स, मोटर साइकिल व मोबाइल फोन बरामद किया गया था। तथा 02 अभियुक्त 1.चन्द्रेश यादव उर्फ सोलू पुत्र शीतला प्रसाद यादव निवासी तरकुलहा थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 22 वर्ष, 2. अवधेश यादव उर्फ तूफानी पुत्र हरिवंश यादव निवासी तरकुलहा थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ मौके से फरार हो गये थे।
गिरफ्तारी का विवरण – दिनांक 24.12.2023 को थानाध्यक्ष सविन्द्र राय व उ0नि0 हिरेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराह को बढया बाजार क्षेत्र भ्रमण के दौरान सूचना मिली कि 01 मोटर साइकिल पर 02 व्यक्ति थाना अहरौला की तरफ से गौरी नहर की पटरी से होते हुए अतरौलिया के तरफ भागे है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष अतरौलिया मय हमराह मदियापार प्रस्थान किये थे कि बांसेपुर डडवा तिराहे से कुछ दूर पहले मोटर साइकिल से तेज रफ्तार से आती दिखायी दी जिसे तिराहे के पास रूकने के लिए इशारा किया गया तो मोटर साइकिल चालक पुलिस बल को देखकर मोटर साईकिल घूमाकर भागना चाहा कि मोटर साइकिल अनियन्त्रित होकर फिसलकर गिर गयी, मोटर साइकिल चालक व पीछे बैठा व्यक्ति उठकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करना शुरु कर दिया। पुलिस द्वारा पर्याप्त चेतावनी के बाद पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही करते हुये आत्मरक्षार्थ नियन्त्रित फायरिंग की गयी जिसमें अभियुक्त 1.चन्द्रेश यादव उर्फ सोलू पुत्र शीतला प्रसाद यादव निवासी तरकुलहा थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 22 वर्ष के दाहिने पैर में गोली गयी तथा अभियुक्त 2. अवधेश यादव उर्फ तूफानी पुत्र हरिवंश यादव निवासी तरकुलहा थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ उम्र 28 वर्ष के बाये पैर में गोली लगी जिन्हे समय करीब 00.22 बजे गिरफ्तार प्राथमिक ईलाज हेतु सीएचसी अतरौलिया भेजा गया।
➡ अभियुक्त 1.चन्द्रेश यादव उर्फ सोलू पुत्र शीतला के पास से 01 तमन्चा, 02 खोखा, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 18000/- रुपये, वादी का आई कार्ड (लूट के) तथा अभियुक्त 2. अवधेश के पास से तमन्चा 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 12000/- रुपये, व मोबाइल फोन बरामद हुआ तथा अभियुक्ते के मोटर साइकिल बरामद किया गया।
➡ गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना अतरौलिया पर मु0अ0सं0- 422/23 धारा 307 भादवि व 3/25/27 A. Act पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ विवरण- घायल/ गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगों ने थाना अहरौला क्षेत्र मे लूट की घटना कारित किये थे। जिसमें थाना अहरौला क्षेत्र में हमारे 02 साथी पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार हो गये है। हम लोग मौके से भाग गये थे।
पंजीकृत अभियोग – मु0अ0सं0- 422/23 धारा 307 भादवि व 3/25/27 A. Act थाना अतरौलिया आजमगढ़।
अपराधिक इतिहास –

  1. मु0अ0सं0 431/2023 धारा 392 भादवि0 थाना अहरौला।
  2. मु0अ0सं0- 422/23 धारा 307 भादवि व 3/25/27 A. Act थाना अतरौलिया आजमगढ़।
    (दोनो अभियुक्तो के विरुद्ध)
    गिरफ्तार अभियुक्त-
  3. चन्द्रेश यादव उर्फ सोलू पुत्र शीतला प्रसाद यादव निवासी तरकुलहा थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 22 वर्ष
  4. अवधेश यादव उर्फ तूफानी पुत्र हरिवंश यादव निवासी तरकुलहा थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ उम्र 28 वर्ष
    बरामदगी- 02 देशी तमंचा .315 बोर व 02 खोखा कारतूस .315 बोर व 04 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 30000/- हजार रुपया नकद(लूट के), 01 किपैड मोबाइल व एक भारत फाइनेंसियल इन्क्यूजन लिमिटेड आई कार्ड व 01 मोटर साइकिल।
    गिरफ्तार करने वाली टीम-
  5. थानाध्यक्ष सविन्द्र राय थाना अतरौलिया , आजमगढ़
  6. उ0नि0 हिरेन्द्र प्रताप सिंह थाना अतरौलिया आजमगढ़
  7. हे0का0 सुनील कुमार यादव थाना अतरौलिया आजमगढ़
  8. का0 दीपक यादव, थाना अतरौलिया आजमगढ़
  9. का0 जय राय थाना अतरौलिया आजमगढ़
  10. का0 दीपक कुमार थाना अतरौलिया आजमगढ़
  11. का0 दिवाकर यादव थाना अतरौलिया आजमगढ़

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गुरुकुल में श्रद्धा से मनाया गया स्वामी श्रद्धानन्द का 97 वां बलिदान दिवस

Sun Dec 24 , 2023
गुरुकुल में श्रद्धा से मनाया गया स्वामी श्रद्धानन्द का 97 वां बलिदान दिवस। वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। स्वामी जी के विचारों पर चलकर भारत बनेगा विकसित राष्ट्र : डाॅ. ऋषि। कुरुक्षेत्र, 24 दिसम्बर : गुरुकुल कुरुक्षेत्र के संस्थापक एवं महान् शिक्षाविद् स्वामी श्रद्धानन्द जी का 97 वां बलिदान दिवस बड़े […]

You May Like

advertisement