थाना बारादरी पुलिस द्वारा गौकशी/गौवध की घटना में शामिल 04 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : अभियुक्त वसीम कुरैशी निवासी मो0 कटरा चांद खां थाना बारदारी बरेली के घऱ पर गौ वंशीय पशु का मांस एवं गौवंश काटने का सामान प्राप्त होने एवं पुलिस दबिश के दौरानन सभी अभियुक्तो के छत के रास्ते भाग जाने आदि के सम्बन्ध में चौकी प्रभारी सैटेलाइट उ0नि0 गौरव अत्री द्वारा थाना बारादरी पर मु0अ0सं0 345/2025 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट बनाम वसीम आदि 04 नफर नामजद एवं अन्य अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत हुआ था। उक्त घटना में शामिल अभियुक्तो की गिरफ्तारी किये जाने के निर्देश के क्रम में थाना बारादरी बरेली पर 02 टीमो का गठन किया गया था, गठित टीमो द्वारा विगत रात्रि पुलिस मुठभेड में गोली लगने से घायल वांछित नामजद अभियुक्त कासिम उर्फ शानू पुत्र नाजिम कसाई निवासी कसाई टोला थाना बारादरी बरेली को एक अदद स्कूटी जिसमें गौवंश काटने के हथियार रस्सी एवं पुलिस पार्टी पर फायर करने वाले अवैद्य तमन्चे व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था। सम्बन्धित घटना में पूछताछ एवं अन्य तथ्यो के विश्लेषण से गौकशी की घटना में मांस की पैकिंग एवं उन्हे बेचने/खपाने तथा गौवंश पशुओ को खोजने एवं घर तक लाने आदि के प्रकरण में संलिप्तता पाये जाने पर नामजद अभियुक्ता 1. फूलवानो पत्नी कफील (वसीम की मां) 2. सना पुत्री कामिल ( वसीम की बहन ) 3. फईम पुत्र कफील (वसीम का भाई) 4. फय्याज रहमान पुत्र अताउर रहमान (वसीम का मित्र) को ईसाइयो की पुलिय पैट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार किया गया है। अब तक उक्त अभियोग में 05 अभियुक्त/अभियुक्ता की गिरफ्तारी की गयी है । सभी अभियुक्त को गौवध निवारण अधि0 की धारा में मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर रिमाण्ड की कार्यवाही की जा रही है । वही अभियुक्तो से पूछताछ में जानकारी हुई कि वसीम का मूल घर अमर उजाला प्रेस वाली गली मे है, जिसमें अक्सर ताला बन्द रहता है। वसीम ने एक नया घर मो0 कटरा चांद खां पुराना शहर थाना बारादरी में मुस्लिम आबादी के बीच बना लिया है, जिसकी जानकारी केवल उसके परिवार वालो को है। घटना के दिन रात्रि में वसीम व उसके साथी गौवंश पशु वध कर उसका मांस ले आये थे एवं घर पर उक्त गौमांस को छोटे छोटे टुकडो में कर 01-01 कि0ग्रा0 व 02-02 कि0ग्रा0 के पैकेट बनाने का काम वसीम की मां, बहन, भाई व पत्नी द्वारा किया जाता है। सप्लाई का काम गौवंश काटने में सहयोगी रहे अन्य व्यक्तियो के साथ साथ फय्याज आदि करते थे। पूछताछ में अन्य कई गौपनीय जानकारिया प्राप्त हुई है, जिनकी सत्यता व तथ्यो की पुष्टि कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी।