Uncategorized

थाना किला पुलिस द्वारा गोकशी करने वाले 04 अभियुक्तों को दौराने पुलिस मुठभेड़ किया गया गिरफ्तार, कब्जे से गोकशी की घटना में प्रयुक्त उपकरण, अवैध अस्लाह मय कार0 बरामद

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : थाना किला, जनपद बरेली के अंतर्गत बाकरगंज नदी के किनारे साबिर फौजी के खाली खेत में एक पेड़ पर गोवंशीय पशु के अवशेष बरामद होने की सूचना प्राप्त हुई। इस सम्बन्ध में उप निरीक्षक श्री मनवीर सिंह थाना किला, बरेली की तहरीर पर थाना किला पर मु0अ0सं0 399/25 धारा 3/5/8 उत्तर प्रदेश गोवध निवारण अधिनियम 1955 के अंतर्गत अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।
गौकशी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक किला, बरेली द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर दिनांक 22/23.08.25 की रात्रि में गश्त/चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही में पुलिस मुठभेड़ में 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1.वीरेन्द्र यादव उम्र 25 वर्ष पुत्र रामभरोसे यादव निवासी प्राचीन भैरों मंदिर सराय तलफी थाना सीबीगंज, बरेली।
2.शमशुद्दीन उर्फ भूरा उम्र 55 वर्ष पुत्र स्व. मकबूल निवासी मौहल्ला हुसैन बाग बाकरगंज थाना किला, बरेली।
3.मुमताज उर्फ सलमान उम्र 28 वर्ष पुत्र मुर्तजा मियां निवासी मौहल्ला हुसैन बाग बाकरगंज थाना किला, बरेली।
4.मोहसीन उम्र 24 वर्ष पुत्र फईम हुसैन निवासी हुसैन बाग बाकरगंज थाना किला, बरेली।
फरार अभियुक्तों का विवरणः
1.अकील उर्फ पोली पुत्र नियाज अहमद निवासी मौहल्ला हुसैन बाग थाना किला, बरेली।
2.अफजाल मंसूरी उर्फ बबुए पुत्र मुन्ने निवासी हुसैन बाग थाना किला, बरेली।
3.मोबीन पुत्र नामालूम निवासी मौहल्ला हुसैन बाग थाना किला, बरेली।
4.जमीर पुत्र यूसुफ निवासी मौहल्ला कटरा चांद खां सैलानी थाना बारादरी, बरेली।
पुलिस मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त मुमताज उर्फ सलमान के दाहिने पैर में गोली लगी, जबकि अभियुक्त मोहसीन के बाएं पैर में घुटने के नीचे गोली लगने से दोनों घायल हो गए। आत्मरक्षा में की गई जवाबी फायरिंग में पुलिस कांस्टेबल सुनील कुमार के बाएं हाथ में गोली लगने से वह भी घायल हुए। घायल अभियुक्तों और पुलिसकर्मी को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस मुठभेड़ के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 401/25 धारा 109352/3(5) बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है।
बरामदगी का विवरण 04 तमंचे (315 बोर), 07 जिंदा कारतूस (315 बोर), 02 खोखा कारतूस (315 बोर)गौकशी की घटना में प्रयुक्त 07 छुरे, 01 रस्सी, 01 लकड़ी का पटला, करीब 50 किलोग्राम गोमांस वर्तमान में घायल व्यक्तियों का उपचार जारी है, और फरार अभियुक्तों की तलाश के लिए पुलिस की टीमें सक्रिय हैं। अभियोग में अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है। पुलिस द्वारा इस मामले में कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms
plz call me jitendra patel