धूमधाम से 121वीं मासिक बस यात्रा हुई रवाना:एक प्रयास सोसाइटी

धूमधाम से 121वीं मासिक बस यात्रा हुई रवाना:एक प्रयास सोसाइटी

फिरोजपुर 24 दिसंबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=

मासिक बस यात्रा के 10वर्ष पूर्ण होने पर हर्षोउलास , भक्ति भाव से संगत हुई रवाना

      फिरोजपुर शहर से भगवती मां की अपार कृपा से 121वीं यात्रा एक प्रयास वेलफेयर सोसाइटी द्वारा मां चिंतपूर्णी दरबार ,मां ज्वाला देवी, मां बगला मुखी,श्री दुर्गा शक्ति मंदिर, शिवबाड़ी एवं अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन हेतु रवाना की गई। सर्वजीत शर्मा (सनी) ने बताया कि सोसाइटी द्वारा इस मासिक बस यात्रा को निरंतर चलते 10 वर्ष पूर्ण हुए जिसके चलते संगत बड़े हर्षोउलास,भक्ति भाव व धूमधाम से यात्रा को रवाना हुई। इस बस की रवानगी की रसम भाई मानव चुग्घ जी(अजय चुग्घ दी हट्टी) के परिवार द्वारा अदा की गई। माता रानी इन पर सदैव अपनी कृपा बनाए रखे। उनके द्वारा सभी जाने वाले यात्रियों की सुखद व मंगलकारी यात्रा की कामना की गई। यह बस कांशी नगरी से हर महीने के आखिरी हफ्ते में माता रानी के दर्शन हेतु रवाना होती है और पिछले 10 सालों से यह सेवा निभा रही है। इसमें जाने वाले यात्रियों के लिए भोजन की व्यवस्था संस्था द्वारा निःशुल्क की जाती है, इसके साथ सोसायटी द्वारा समाजिक कार्यों में भी अपना भरपूर योगदान दिया जाता है। जिसमें सोसायटी द्वारा सिविल हस्पताल फिरोजपुर में मरीजों के लिए रात्रि गर्म दूध की सेवा चलाई जा रही है और मां अन्नपूर्णा रसोई (10रू भोजन थाली)भी निरंतर जारी है। इस अवसर पर पवन भाटिया, संदीप मोंगा सुखदेव रणदेव,सतीश शर्मा, रवि भारद्वाज, दानिश नारंग,जिमी, राजिंदर मोंगा, बिट्टू गुलाटी,मणी पुरी, मोंटी शर्मा,शुभ झांजी विकी हांडा, रितिक धीरज, रिधिमा, रूबी, अदिति, लता जी,आदि उपस्थित रहे। एक प्रयास वेलफेयर सोसाइटी द्वारा उपस्थित सभी लोगों का दिल से धन्यवाद किया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: अहरौला क्षेत्र मे लूट की घटना करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार; 02 तमंचा, 02 खोखा कारतूस, 04 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 30000/- हजार रुपया नकद(लूट के), मोबाइल, आई कार्ड व 01 मोटर साइकिल बरामद

Sun Dec 24 , 2023
थाना अतरौलियाथाना अहरौला क्षेत्र मे लूट की घटना करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार; 02 तमंचा, 02 खोखा कारतूस, 04 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 30000/- हजार रुपया नकद(लूट के), मोबाइल, आई कार्ड व 01 मोटर साइकिल बरामद। पूर्व की घटना का विवरण- दिनांक 19.12.2023 को वादी रणधीर कुमार पुत्र वेचन राम […]

You May Like

advertisement