Uncategorized
फोगला आश्रम में 19 दिवसीय झूलन महोत्सव 22 जुलाई से

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक दूरभाष – 94161 91877
वृन्दावन : रमणरेती क्षेत्र स्थित श्रीजी सदन (फोगला आश्रम) में श्रीभगवान भजनाश्रम एवं वृन्दावन रासलीला संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में 43वां 19 दिवसीय झूलन महोत्सव 22 जुलाई से 09 अगस्त 2025 पर्यन्त अत्यन्त श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया गया है।
महोत्सव के समन्वयक डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि महोत्सव के अंतर्गत प्रख्यात रासाचार्य स्वामी डॉ. देवकीनंदन शर्मा के कुशल निर्देशन में भव्य रासलीला एवं भक्त चरित्रों का अत्यंत नयनाभिराम व चित्ताकर्षक मंचन किया जाएगा।
श्रीभगवान भजनाश्रम के अध्यक्ष चांदबिहारी पाटोदिया, मंत्री राजकुमार पोद्दार एवं कोषाध्यक्ष बिहारीलाल सर्राफ आदि ने समस्त भक्तों-श्रद्धालुओं से इस महोत्सव में उपस्थित होने का आग्रह किया है।