एनजीओ एक प्रयास टीम द्वारा “मां अन्नपूर्णा रसोई” का किया गया शुभारंभ

एनजीओ एक प्रयास टीम द्वारा “मां अन्नपूर्णा रसोई” का किया गया शुभारंभ

शहर वासियों के सहयोग से जून माह में इसको सप्ताह के तीन दिन निरंतर चलाने का प्रयास रहेगा

फिरोजपुर 26 मई [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:=

फिरोजपुर की जानी-मानी व समाजिक कार्यों के लिए अग्रसर एक प्रयास वेलफेयर सोसाइटी द्वारा हर महीने मां चिंतपूर्णी मां ज्वाला जी के लिए बस यात्रा रवाना की जाती है और सिविल हॉस्पिटल फिरोजपुर के पेशेंट वार्ड में इलाज अधीन मरीजों के लिए निशुल्क “रात्रि गर्म दूध की सेवा” भी निरंतर जारी है। जिसको एनजीओ एक प्रयास टीम के सभी सहयोगी सदस्यों व परिवारों द्वारा शुरू किया गया है। उसी तरह सभी के सहयोग से आज “मां अन्नपूर्णा रसोई” सेवा का शुभारंभ किया गया, इस सेवा का शुभारंभ सोसाइटी की मात् शक्ति द्वारा अपने कर कमलों से किया गया। सेवा में सहयोग जालंधर से श्री नरेंद्र गुप्ता जी एवं दीपक गुप्ता जी द्वारा अपने पिताजी श्री विद्यासागर जी की याद में किया गया। सरबजीत शर्मा (सनी) ने बताया कि यह रसोई सप्ताह के एक दिन दोपहर के समय कांशी नगरी मोदी मिल रोड नजदीक मनजीत पैलेस के सामने सेवा शुरू की गई है। जिसमें सार्वजनिक तौर पर जरूरतमंद लोगों को ₹10 में भोजन की थाली दी जाएगी। जिसमें सब्जी चपाती चावल आदि समर्था अनुसार रहेगा। जैसे जैसे लोगों का प्यार आशीर्वाद सहयोग मिलता रहा इसको आगे बढ़ाया जाएगा। एनजीओ एक प्रयास द्वारा प्रयास है कि जून महीने से इसको सप्ताह के 3 दिन लगातार चलाया जाए। जिसके लिए सभी शहर वासियों से हम सहयोग की विनती करते हैं कृपया आप सभी इस मुहिम का हिस्सा बने और इस सेवा के लिए अपना तन मन से सहयोग जरूर दें ताकि हम इस नेक कार्य को और आगे बढ़ा सकें। इस अवसर पर रवि भारद्वाज पवन भाटिया संदीप मोंगा दानिश नारंग सतीश शर्मा संदीप सचदेवा निखिल मनचंदा जिम्मी धीरज भारद्वाज बिट्टू गुलाटी मीनू कक्कड़ नरेश मरवाहा अंजू मनचंदा सुमन आदि ने अपनी सेवा निभाई।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

21 दिनो में 3.74 लाख हनुमान चालीसा के हुए पाठ, अंतिम दिन मन्दिर में मां बगलामुखी, हनुमान जी और भैरो बाबा की प्रतिमाओ की स्थापना

Fri May 26 , 2023
21 दिनो में 3.74 लाख हनुमान चालीसा के हुए पाठ, अंतिम दिन मन्दिर में मां बगलामुखी, हनुमान जी और भैरो बाबा की प्रतिमाओ की स्थापना लोग बोले:पाठ के दौरान अनेको श्रद्धालूओं की हुई मनोकामनाए पूर्ण, हजारों लोगों ने हवन यज्ञ में डाली आहूतियां फिरोजपुर 26 मई 2023 [कैलाश शर्मा जिला […]

You May Like

Breaking News

advertisement