बरेली: बिना फार्मासिस्ट और लैब टेक्नीशियन के चल रहा नदोसी का नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

बिना फार्मासिस्ट और लैब टेक्नीशियन के चल रहा नदोसी का नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : सीबीगंज नदोसी के नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अलग ही नजारा देखने को मिलता है । यहां पर जब आप आएंगे ,तब आप देखेंगे की दवा देने और टेस्टिंग के लिए फार्मासिस्ट और लैब टेक्नीशियन की जगह नर्स या वार्ड बॉय है। क्योंकि यहां पर न तो फार्मासिस्ट हैं ,और न ही कोई लैब टेक्नीशियन।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के नदोसी गांव में बने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर संसाधनों की कोई कमीं नहीं है । लेकिन उन संसाधनों को आम जनमानस तक पहुंचने वाले कर्मचारियों की कमियों के कारण ओपीडी का कार्य सही ढंग से नहीं हो पाता है। इस स्वास्थ्य केंद्र पर फार्मासिस्ट और टेस्टिंग का काम नर्स और वार्ड बॉय द्वारा किया जा रहा है। इस स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत डॉ. इरशाद अली जैदी का कहना है कि फार्मासिस्ट और लैब टेक्नीशियन के न होने के कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है । सुबह 9:00 बजे से 2:00 बजे तक ओपीडी का समय रहता है ।जिसमें रोजाना 100 मरीज के आसपास आते हैं। जिनके लिए दवा देने का काम और उनकी टेस्टिंग का काम भी स्टाफ को मिलजुल कर करना पड़ता है। वही आयुष्मान भारत योजना के तहत रोजाना आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाते हैं। इन सभी के बावजूद स्टाफ की कमी को लेकर अधिकारियों को कई बार लिखा जा चुका है । लेकिन अभी तक हमारे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर न तो फार्मासिस्ट आया है, और न ही कोई लैब टेक्नीशियन की पोस्टिंग हुई है।
आपको बता दें। कि वैसे तो स्वास्थ्य विभाग अपनी तमाम योजनाओं का खूब ढिंढोरा पीटता है ,कि वहां पर सब अच्छा चल रहा है ।लेकिन धरातल पर कुछ और ही नजर आता है। इसमें सुधार कब तक होता है, लैब टेक्नीशियन और फार्मासिस्ट की नियुक्ति कब तक होगी यह एक बड़ा सवाल है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: महिला की सूचना पर 112 पीआरवी मौके पहुंची और पीड़िता को थाने लाकर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करवाया

Mon Nov 6 , 2023
महिला की सूचना पर 112 पीआरवी मौके पहुंची और पीड़िता को थाने लाकर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करवाया दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : सीबीगंज सरनिया गांव की रहने वाली एक महिला ने गांव के ही चार लोगों पर आरोप लगाया है कि उन चारों ने महिला और उसकी बेटी […]

You May Like

advertisement