सूर्यांश शिक्षा महामहोत्सव का आयोजन 23 से 27 दिसंबर तक सूर्यांश प्रांगण सिवनी में”

  “प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर सुश्री ऋचा चौधरी से मुलाकात कर दिया आमंत्रण”

जांजगीर:- पांच दिवसीय सूर्यांश शिक्षा महामहोत्सव का आयोजन 23 दिसंबर से 27 दिसंबर तक सूर्यांश विद्यापीठ सूर्यांश प्रांगण-सिवनी नैला में किया जाएगा। सूर्यांश शिक्षा महामहोत्सव की तैयारियों के लिए एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर सुश्री ऋचा चौधरी से मुलाकात कर उन्हें आमंत्रित करते हुए महामहोत्सव के रूपरेखा एवं उद्देश्यों की जानकारी देते हुए आवश्यक सहयोग हेतु निवेदन किया। जिला कलेक्टर महोदया ने प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात कर सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति द्वारा संचालित विभिन्न शैक्षणिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त करते हुए जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता करने का आश्वासन देते हुए समिति के द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की प्रशंसा किया। इस प्रतिनिधिमंडल में टी.पी. भावे सहायक संचालक समाज कल्याण विभाग के साथ सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति के संरक्षक हरदेव टंडन, सुखराम गरेवाल, रेवा राम सूर्यवंशी, दुखुराम गोयल, शुक्ला प्रसाद सूर्यवंशी एवं सरदेश कुमार लदेर शामिल रहे।

    जिला कलेक्टर से मुलाकात के पश्चात प्रतिनिधि मंडल ने जिला पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल से मुलाकात करते हुए महामहोत्सव के बेहतर आयोजन हेतु शांति व सुरक्षा हेतु निवेदन किया। पुलिस अधीक्षक महोदय ने प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात करते हुए आश्वस्त किया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी महामहोत्सव में आने वाले विशिष्ट अतिथियों एवं विशाल संस्कार और शोभायात्रा के लिए सुरक्षा संबंधी पर्याप्त व्यवस्था किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल ने जिला प्रशासन की कई विभागों से मुलाकात करते हुए आयोजन संबंधी तैयारी के लिए उन्हें आमंत्रित किया इनमें महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती अनीता अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. स्वाति सिसोदिया एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ज्ञानेंद्र सिंह प्रमुख हैं। जिला प्रशासन के सभी विभागों ने हर प्रकार की आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया।

      उक्ताशय की जानकारी देते हुए प्रो. गोवर्धन प्रसाद सूर्यवंशी ने बताया कि विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी सूर्यांश महामहोत्सव का आयोजन 23, 24, 25, 26 एवं 27 दिसंबर को किया जा रहा है। महामहोत्सव प्रथम दिवस मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया जा रहा है। द्वितीय दिवस 24 दिसंबर को महा महोत्सव का औपचारिक शुभारंभ के पश्चात कैरियर मार्गदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है जिनमें विभिन्न विधाओं के माध्यम से कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। संध्या के समय आठ बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है।  

        तृतीय दिवस 25 दिसंबर को जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों के द्वारा कैरियर मार्गदर्शन, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, प्रतिभा सम्मान एवं युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसमें महामहोत्सव स्थल पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन दो श्रेणियों में किया गया है जिसमें कनिष्ठ श्रेणी में कक्षा छठवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थी एवं स्नातक स्तर के प्रतिभागी पी.एस.सी. पैटर्न पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सहभागिता करेंगे। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों मंचासीन अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

        महामहोत्सव के चतुर्थ दिवस 26 दिसंबर को कैरियर मार्गदर्शन के साथ समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से विशाल शिक्षा एवं संस्कार शोभायात्रा का आयोजन किया गया है। "शिक्षा एवं संस्कार शोभायात्रा" "सूर्यांश धाम खोखरा" से निकल कर महा महोत्सव स्थल "सूर्यांश विद्यापीठ, सूर्यांश धाम- सिवनीं" तक पहुंचेगी जिसमें समाज में शिक्षा का अलख जगाने वाले पंच परमेश्वरों की झांकी सात सफेद घोड़ों पर आरूढ़ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होकर महामहोत्सव स्थल सिवनी पहुंचेगी। महामहोत्सव स्थल पर समाज के युवक-युवतियों का आदर्श सामूहिक विवाह के साथ महामहोत्सव का औपचारिक समापन हो जाएगा। महामहोत्सव में प्रत्येक दिवस प्रातः काल योग व प्राणायाम एवं पूर्वज वंदना के साथ कैरियर मार्गदर्शन का शुभारंभ होता है। समाज में व्यवसाय को बढ़ावा देने के उद्देश्य से "सूर्यांश बिजनेस एक्सपो" के तहत व्यापारी गण अपने-अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे। विद्यार्थियों में शैक्षणिक अभिरूचि बढ़ाने के लिए शैक्षणिक गतिविधियों एवं नवाचार को प्रोत्साहित करने वाले स्टालों में शैक्षणिक प्रदर्शनी भी लगाया जाएगा। महा महोत्सव के अंतिम दिवस 27 दिसंबर को कार्यकर्ता सम्मेलन के तहत आयोजन में सहयोगी समस्त कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाएगा।    

      महामहोत्सव का प्रचार प्रसार गांव-गांव में किया जा रहा है। महामहोत्सव स्थल के सौंदर्यीकरण के लिए उड़ीसा एवं स्थानीय कलाकारों सहित कई राज्यों के कलाकारों का आगमन हो रहा है।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की मतगणना के तैयारियों की समीक्षा

Fri Dec 1 , 2023
Read Article 🔊 Listen to this Share Post

You May Like

advertisement