बरेली:वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग को छोड़कर) के गरीब व्यक्ति अपनी पुत्रियों की शादी अनुदान योजनान्तर्गत नवीन प्रक्रियानुसार आनलाइन करें आवेदन

वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग को छोड़कर) के गरीब व्यक्ति अपनी पुत्रियों की शादी अनुदान योजनान्तर्गत नवीन प्रक्रियानुसार आनलाइन करें आवेदन

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्री बरपाल ने बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग को छोड़कर) के गरीब व्यक्ति अपनी पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान (प्रति शादी रु0 20,000.00) योजनान्तर्गत जिन अभिभावकां की पुत्रियों की शादी 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2023 के मध्य होने वाली है ऐसे समस्त अभिभावक आनलादन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आवेदन भरे जाने हेतु सर्वप्रथम आवेदक द्वरा आनलाइन भरने से पूर्व अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर तथा जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक खाते की पासबुक (जिसमें पूर्ण विवरण स्पष्ट हो), शादी का कार्ड आदि अभिलेख होना आवश्यक है। उन्हांने कहा कि आवेदक (माता-पिता/अभिभावक) शादी अनुदान पोर्टल http://shadianudan.upsdc.gov.in पर अपने रजिस्ट्रेशन हेतु अपना नम्बर अंकित कर अधार अभिप्रमाणन की प्रक्रिया शुरु करेगा। उन्हांने कहा कि शादी अनुदान पोर्टल पर वित्तीय वर्ष 2023-24 से आवेदन तथा पुत्री, जिसकी शादी अनुदान हेतु आवेदन किया जा रहा है, दोनो का आधार आधारित ई-के0वाई0सी0 सुनिश्चित किया जाना है। अतः आधार से लिंक मोबाईल नम्बर साथ होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि आवेदक द्वारा शादी का प्रमाण पत्र/शादी का कार्ड पठनीय होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बैक पाठनीय हो प्रथम पृष्ठ जिसमें आवेदक (खाताधारक व बैंक का नाम, बैंक का खाता संख्या व आई.एफ.सी कोर्ड का विवरण स्पष्ट अंकित हो) उन्होंने कहा कि आधार का अभिप्रमाणन पूर्ण होने के उपरान्त प्राप्त रजिस्ट्रेशन नम्बर एवं मोबाईल पर प्राप्त ओ0टी0पी0 के माध्यम से लागिन कर आवेदन भरने की प्रक्रिया प्रारभ की जायेगी। उन्होंने कहा कि शादी अनुदान हेतु प्रथम आगत प्रथम पावत सिद्धान्त के अनुरुप बजट की सीमा तक प्राप्त आवेदन-पत्रों पर नियमानुसार निर्धारित अनुदान राशि का भुगतान किया जायेगा। उन्हांने कहा कि योजना में विधवा एवं दिव्यांग आवेदकों को वरीयता प्रदान की जायेगी। उन्होंने कहा कि आवेदन केवल शादी के दिनांक से 90 दिन बाद तक ही स्वीकार्य है। किन्तु उक्त अवधि की गणना अर्थात आवेदन करने हेतु पुत्री का विवाह वित्तीय वर्ष 2023-24 में अर्थात 1 अप्रैल से 31 मार्च के मध्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विवाह हेतु पुत्री की आयु शादी की तिथि से 18 वर्ष या उससे अधिक एवं वर की आयु 21 वर्ष या उससे अधिक होनी अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति के उपरान्त विगत वित्तीय वर्ष की मांग अगले वर्ष में अग्रेणित नहीं होगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: केसीएमटी में एड्स दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

Sat Dec 2 , 2023
केसीएमटी में एड्स दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : खंडेलवाल कॉलेज बरेली में अंतरराष्ट्रीय एड्स दिवस के उपलक्ष में जागरूकता हेतु विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें मेकिंग कंपटीशन, क्विज प्रतियोगिता, पीपीटी प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी विद्यार्थियों ने अपने […]

You May Like

advertisement