बरेली: उत्तर – प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही, हर घर रोशन योजना का लाभ नहीं दे रहा बिजली विभाग अंधेरे में रहने को मजबूर ग्राम बासी विद्युत विभाग बना अनजान

उत्तर – प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही, हर घर रोशन योजना का लाभ नहीं दे रहा बिजली विभाग अंधेरे में रहने को मजबूर ग्राम बासी विद्युत विभाग बना अनजान

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : सीबीगंज ,खंभे खड़े, लेकिन बिजली गायब! ये नजारा सीबीगंज क्षेत्र के घुन्सा गाँव में देखने को मिल सकता है। जहाँ पर विधुत आपूर्ति के लिए बिजली विभाग और ग्राम पंचायत के संयुक्त प्रयासों से बिजली के खंभे तो खड़े कर दिए और उन खम्भो पर बंच केबिल, कनेक्शन बॉक्स भी लगा दिए गए, लेकिन ट्रांसफ़ार्मर से उन का कनेक्शन आज तक नही हो सका है।
जिसकी बजह से आस पास के बने मकानों में बिजली नही पहुँच पा रही है। अपने घरों तक बिजली ले जाने के लिए उपभोक्ता दो सौ मीटर दूरी पर रखे ट्रांसफ़ार्मर से केबिल डाल कर अपना काम चला रहे हैं। वहीं दरवाजे के सामने वाले खम्भे के बॉक्स में बिजली आपूर्ति पूर्ण रूप से ठप्प पड़ी है। जब हमने मौके का नजारा देखा तो हम भी हैरत में पड़ गए कि दरवाजे तक जब खम्भे और लाइन आ ही चुकी है तो कनेक्शन तो यहीं से होना चाहिए। लेकिन गौर से देखने पर पता चला कनेक्शन तो सीधे ट्रांसफार्मर से जुड़ा हुआ है। इस मामले पर जब हमने घुन्सा निवासी अमीर बानो से जानकारी ली, तो उन्होंने बताया की ये ट्रांसफार्मर लगभग दो साल पहले लगा था। और खम्भे और केबिल हमारे घर तक आये हुए हैं, लेकिन उन में बिजली नही है। जबकि ट्रांसफार्मर में बिजली चल रही है कई बार हमने इसके कनेक्शन के लिए बिजली वालों और ग्राम प्रधान से बात की लेकिन हमारा कनेक्शन इस खम्भे से नही हो सका, जो हमारे घर के ठीक सामने है। फिर हमसे कहा गया की आप लोग तार ले आओ आप का कनेक्शन सीधे ट्रांसफार्मर से कर दिया जायेगा। और हुआ भी कुछ ऐसा ही, जब उपभोक्ता अमीर बानो के बच्चे दो बंडल केबिल खरीद कर लाये तब उनका कनेक्शन सीधे ट्रांसफार्मर से कर दिया गया। इस मामले में सबसे बड़ा सबाल ये खड़ा होता है, कि जब खम्भे और केबिल किसी भी मकान तक पहुँच ही चुके हैं तो कनेक्शन दो सौ मीटर दूर के ट्रांसफार्मर से क्यों किया गया। बिजली विभाग को एक छोटा सा ही तो काम करना था, खम्भो पर लगे बंच केबिल का कनेक्शन ट्रांसफार्मर से कर दिया जाता तो सारी समस्या ही खत्म हो जाती। बिजली विभाग इतना सा काम क्यों नही कर सका।
इसके लिए हमने जब बिजली विभाग के अवर अभियंता से बात की तो उन्होंने बताया कि, कल प्रकरण मेरे संज्ञान में आया था कल ही मैंने लाइनमैन को मौके पर जाकर देखने का आदेश दिया था लेकिन लाइनमैन द्वारा अभी तक मुझे संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया है मैं इस प्रकरण को अभी दोबारा लाइनमैन को भिजवा कर दिखवाता हूं l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: केंद्र सरकार की योजनाओं को विकसित भारत संकल्प यात्रा द्वारा जन जन तक पहुंचाना-- सांसद संतोष गंगवार

Sun Dec 3 , 2023
केंद्र सरकार की योजनाओं को विकसित भारत संकल्प यात्रा द्वारा जन जन तक पहुंचाना– सांसद संतोष गंगवार जनता का सीधा जुड़ाव हो विकसित भारत संकल्प यात्रा से–डॉ अरुण कुमार दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : सीबीगंज और संजय नगर तिराहे पर पेट्रोल पंप के पास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व […]

You May Like

advertisement