बरेली: दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगजनो को जागरूक किया

दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगजनो को जागरूक किया

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : दिव्यांग दिवस सहायक उपकरणों का वितरण प्रोग्राम का आयोजन नॉवल्टी चौराहा स्थित आदर्श ज़िला दिव्यांग पुर्नवास केंद्र ज़िला बरेली में किया गया,अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के मौके पर 20 ट्राई साईकिल,15 हैरिंग कान की मशीन सहित वैशाखी आदि का वितरण किया गया।

दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी चमन सिंह ने कहा कि विभाग द्वारा दिव्यांगजनो को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा हैं समय समय पर दिव्यांगजनो के लिये जागरूकता अभियान चलाकर उनको हर सम्भव मदद दी जाएगी।

इस मौके पर जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने कहा कि दिव्यांगजनो को जागरूक होना ज़रूरी हैं जागरूक होने के लिये शिक्षित हो,शिक्षा ही हम सबको सही अधिकार और सम्मान दिलाती हैं।मलूकपुर बाजदारान निवासी इसरार अली ख़ान पैसे न होने के कारण कान की मशीन नहीं ले पा रहे थे,आज से चार माह पहले उन्होंने हमसे मुलाक़ात की और अपनी दिक्कत को साझा किया,आज उनको विभाग की ओर से कान की मशीन दी गई,मशीन पाकर इसरार अली ख़ान बहुत खुश हैं सुन न पाने के कारण उनको कही काम नहीं मिल पा रहा था आज इसरार अली खान का कहना हैं कि मैं अब रोज़गार से जुड़ जाऊँगा।मुझे इस बारे में जानकारी नहीं थी जब में जागरूक हुआ तो मेरी दिक्कत खत्म हुई,मैं अब और लोगों को भी जागरूक करूंगा।
इस मौके पर दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी चमन सिंह,दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी मण्डल बरेली मण्डल ऋतुराज सिंह,मनीष बंसल,समाजसेवी पम्मी वारसी,सादिक़ हुसैन,नीरज शर्मा,अशोक कुमार माली,नवीन जौहरी, कौशल,सर्वेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: कायस्थ महासभा और मानव सेवा क्लब ने मनाई राजेन्द्र प्रसाद जयंती

Mon Dec 4 , 2023
कायस्थ महासभा और मानव सेवा क्लब ने मनाई राजेन्द्र प्रसाद जयंती दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा और मानव सेवा क्लब के संयुक्त तत्वावधान में प्रथम राष्ट्रपति और महापुरुष राजेन्द्र प्रसाद की जयंती की एक कार्यक्रम का आयोजन उपजा प्रेस क्लब में रविवार को हुआ।कार्यक्रम के मुख्य […]

You May Like

advertisement